X440
हार्ले डेविडसन 3 जुलाई को भारतीय बाजार में अपनी सबसे सस्ती बाइक Harley Davidson X440 को लॉन्च करेगी.
इस बाइक के लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इसकी कुछ तस्वीरों को साझा किया था. हाल ही में इस बाइक की बुकिंग भी शुरू की गई है.
अब इसके एग्जॉस्ट नोट यानी कि साइलेंसर की आवाज सामने आई है. 440 सीसी की इस बाइक के साइलेंसर की आवाज भी बेहद ख़ास है.
इस बाइक को कंपनी के ऑफिशियल डीलरशिप के माध्यम से बुक किया जा सकता है, इसके लिए 25,000 रुपये बतौर बुकिंग अमाउंट जमा करना होगा.
भारतीय बाजार में पेश ये हार्ली की सबसे सस्ती बाइक होगी. संभावना है कि इसे 2.5 लाख से 3 लाख रुपये के बीच में बिक्री के लिए लॉन्च किया जाए.
इसकी डिलीवरी इसी साल सितंबर महीने से शुरू हो सकती है. माना जा रहा है कि भारतीय बाजार में इसकी सीधी टक्कर रॉयल एनफील्ड से ही होगी.