1 July 2024
BY: Aaj Tak Auto
शौक बड़ी चीज होती है और लोग अपने शौक को पूरा करने के लिए तमाम तरह की कवायद करते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला बिहार के पटना में देखने को मिला है.
Credit: PremSingh/IG
जहां गोल्ड मैन ऑफ बिहार के नाम से मशहूर प्रेम सिंह जब अपनी गोल्डेन कलर की बुलेट बाइक लेकर सड़क पर उतरें तो देखने वालों का तांता लग गया.
Credit: PremSingh/IG
प्रेम सिंह को गोल्ड का खूब शौक है. वो खुद भी तकरीबन 5 किलो 400 ग्राम तक की गोल्ड ज्वेलरी पहनते हैं. अपने इसी शौक को आगे बढ़ाते हुए उन्होनें अपनी बाइक को भी गोल्ड प्लेटेड बनाया है.
Credit: PremSingh/IG
हालांकि पूरी बाइक सोने की नहीं है. लेकिन बाइक का फ्यूल टैंक, फ्रंट और रियर मडगार्ड और साइड पैनल्स (टूल और बैटरी बॉक्स) पर सोने की परत चढ़ाई गई है.
Credit: PremSingh/IG
सोने से सजी गोल्डन बुलेट का लुक देखते ही बनता है. प्रेम सिंह का कहना है कि, इस बाइक को बेंगलुरु में कस्टमाइज किया गया है और इसे बनाने में तकरीबन 7 से 8 महीने का समय लगा है.
Credit: PremSingh/IG
प्रेम सिंह का कहना है कि, इस गोल्डेन बुलेट में तकरीबन 150 से 175 ग्राम सोने का इस्तेमाल हुआ है और इसमें लगभग 11 से 12 लाख रुपये खर्च हुए हैं.
Video Credit: ANI
यह पूछने पर कि उन्हें इस तरह से भारी मात्रा में सोना पहनने पर डर नहीं लगता है. प्रेम सिंह बिहार राज्य सरकार में सुशासन, लॉ एंड ऑर्डर का बखान करते हैं और कहते हैं उन्हें बिल्कुल डर नहीं लगता है.
Credit: PremSingh/IG