20 September 2024
BY: Aaj Tak Auto
दिल्ली की सड़क पर एक कपल को चलती बाइक पर रोमांस करना भारी पड़ गया. दिल्ली यातायात पुलिस ने मोटरसाइकिल चालक का मोटा चालान काटा है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है. जिसमें एक लड़की चलती बाइक के फ्यूल टैंक पर बैठी हुई है और लड़के को गले लगा रही है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि, व्यस्त सड़क पर मोटरसाइकिल सवार तेज गति से वाहनों को ओवरटेक करता हुआ आगे बढ़ रहा है और लड़की उसके सामने बैठी हुई है.
सड़क पर दौड़ती गाड़ियों के बीच कपल की ये हरकत पीछे चल रहे एक वाहन चालक ने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया.
वीडियो को संज्ञान में लेते हुए दिल्ली यातायात पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार पर 11,000 रुपये का जुर्माना लगाया है.
वीडियो मिलने के बाद, दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि बाइक चालक को दिल्ली के भेरा अंडरपास के पास स्पॉट किया गया था.
पुलिस ने बाइक चालक की पहचान करने के लिए विकासपुरी और पीरागढ़ी के बीच के सीसीटीवी फुटेज की जांच की तब आरोपी को पकड़ा जा सका.
पुलिस का कहना है कि ये घटना 15 सितंबर के देर रात तकरीबन 1.15 बजे की है.
सोशल मीडिया पर आए दिन इस तरह के वीडियो सामने आ रहे हैं जिसमें लोग गलत तरह से ड्राइविंग करते देखे जा रहे हैं.