28 March 2025
BY: Aaj Tak Auto
देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी फोर्स मोटर्स ने घोषणा की है कि इंडियन डिफेंस फोर्स से कंपनी की मशहूर एसयूवी Force Gurkha को तगड़ा ऑर्डर मिला है.
कंपनी का कहना है कि, फोर्स गुरखा के लिए तकरीबन 2,978 यूनिट्स को भारतीय सुरक्षा बलों का ऑर्डर प्राप्त हुआ है.
फोर्स मोटर्स के प्रबंध निदेशक प्रसन फिरोदिया ने कहा, "हमारे वाहनों को गुणवत्ता, विश्वसनीयता, मजबूती और परफॉर्मेंस पर ध्यान केंद्रित करके डिज़ाइन किया गया है."
उन्होंने कहा कि, "ये वाहन हमारे डिफेंस फोर्स के जवानों के ऑपरेशन की आवश्यकताओं को पूरा करने में पूरी तरह समर्थ है. यह ऑर्डर भारतीय रक्षा बलों द्वारा फोर्स मोटर्स पर रखे गए विश्वास का प्रमाण है."
इन SUV को भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना दोनों द्वारा तैनात किया जाएगा, जो विभिन्न भूभागों और कॉम्बैट मिशन जैसे माहौल में भी इस्तेमाल किए जा सकेंगे.
अपनी ऑफ-रोड क्षमताओं के लिए जानी जाने वाली फोर्स गुरखा कंपनी की तरफ से डिफेंस फोर्स को सप्लाई किए जाने वाले वाहनों में प्रमुख रह है.
खास तौर पर गुरखा लाइट स्ट्राइक व्हीकल (LSV) के रूप में इस्तेमाल की जाती है. ये मॉडल रेगिस्तान और पहाड़ी क्षेत्रों में आसानी से मूवमेंट के लिए प्रयोग किया जाता है.
हालांकि, अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि कौन सा वेरिएंट डिफेंस फोर्स को सप्लाई किया जाएगा. लेकिन फोर्स गुरखा थ्री-डोर और फाइव-डोर दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है.
पिछले साल गुरखा को बिल्कुल नए अवतार में लॉन्च किया गया था. नए मॉडल में एसयूवी के अंदर और बाहर कई अपग्रेड किए गए थे.
इसमें नए डिज़ाइन किए गए अलॉय व्हील, अपडेटेड हेडलैंप, रिफ्रेश्ड ग्रिल और नए अपहोल्स्ट्री के साथ ज़्यादा प्रीमियम इंटीरियर शामिल है.
फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8.0-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डुअल फ्रंट एयरबैग और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स इसे और ख़ास बनाते हैं.
इसमें 2.6 लीटर का डीजल इंजन मिलता है जो 140 पीएस की पावर और 320 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल और फोर-व्हील ड्राइव (4WD) सिस्टम से लैस किया गया है.
233 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस, 4X4 इलेक्ट्रॉनिक शिफ्ट, मेटल बॉडी स्ट्रक्चर और एयर इनटेक स्नोक्रल से लैस इस SUV की वॉटर वेडिंग कैपेसिटी 700 मिमी है.
इंडियन मार्केट में इसके थ्री-डोर वर्जन की कीमत 16.75 लाख रुपये और फाइव-डोर वेरिएंट की कीमत 18.00 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.