मर्सिडीज़ का इंजन, जबरदस्त स्पेस! THAR 5-डोर को टक्कर देने आ रही है ये SUV

28 March 2024

BY: Aaj Tak Auto

महिंद्रा थार 5-डोर का इंतज़ार लंबे समय से हो रहा है, लेकिन इससे पहले कि नई थार सड़कों पर दौड़े एक और दिग्गज़ ने पांच दरवाजों के साथ नए अवतार में एंट्री का ऐलान कर दिया है. 

फोर्स मोटर्स ने अपनी नई Gurkha 5-door एसयूवी का पहला टीज़र जारी किया है, जिसे इस साल के मध्य तक बाजार में उतारा जा सकता है.

लुक, डिज़ाइन, ऑफरोडिंग कैपेबिलिटी के मामले में Gurkha पहले से ही थार को टक्कर देता था, अब इसका 5-डोर अवतार नए थार से मुकाबला करेगा.

अलग-अलग मौकों पर फोर्स Gurkha के इस नए मॉडल को कई बार स्पॉट किया गया है. इसमें मौजूदा Gurkha के मुकाबले कुछ नए डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिलेंगे.

सांकेतिक तस्वीर

इस लाइफस्टाइल एसयूवी में 18 इंच का डायमंड कट अलॉय व्हील दिया जाएगा, जो कि मौजूदा थ्री-डोर में दिए जाने वाले 16 इंच के मुकाबले बड़ा होगा.

सांकेतिक तस्वीर

SUV के केबिन में भी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इसमें 2,825 मिमी का व्हीलबेस दिया जा रहा है जो थ्री-डोर के मुकाबले 425 मिमी ज्यादा है.

सांकेतिक तस्वीर

जाहिर है इसका सबसे बड़ा फायदा केबिन स्पेस के तौर पर ही मिलेगा. इसमें मल्टीपल सीटिंग ले-आउट्स (5-सीटर, 7-सीटर) के साथ भी पेश किया जा सकता है.

सांकेतिक तस्वीर

इसमें कंपनी पहले की तरह मर्सिडीज़ बेन्ज़ से सोर्स किया गया 2.6 लीटर का डीजल इंजन इस्तेमाल करेगी, जो कि आपको थ्री-डोर मॉडल में भी मिलता है. 

सांकेतिक तस्वीर