400Km की रेंज...डिस्क ब्रेक और बहुत कुछ! लॉन्च हुई ये धांसू इलेक्ट्रिक साइकिल

6 November 2023

BY: Aaj Tak Auto

इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड दुनिया भर में तेजी से बढ़ रही है, इलेक्ट्रिक कार, बाइक और स्कूटरों के अलावा साइकिल इंडस्ट्री में भी बैटरी ऑपरेटेड (E-Bike) का चलन बढ़ रहा है. 

Fiido Titan

Credit: Fiido

हाल के दिनों में एक और ट्रेंड देखा जा रहा है, जिसमें कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक वाहनों में मल्टीपल बैटरी पैक ऑफर कर रही हैं, ताकि वाहन के रेंज को बढ़ाया जा सके. 

अब चीनी कंपनी Fiido ने अपनी नई E-Bike जो कि देखने में बिल्कुल साइकिल जैसी है, Fiido Titan को लॉन्च किया है. चौड़े टायरों से लैस इस इलेक्ट्रिक साइकिल में मल्टीपल बैटरी पैक दिए गए हैं.

कंपनी का दावा है कि, ये फैट टायर साइकिल हर तरह के रोड कंडिशन के लिए डिज़ाइन की गई है, इसमें ट्रिपल बैटरी सिस्टम दिया गया है जो कि सिंगल चार्ज में तकरीबन 400 किमी का रेंज देती है. 

कंपनी ने इसे कार्गो E-Bike का नाम दिया है, बेहतरीन सैडल के लिए कंपनी ने वेलो से हाथ मिलाया है. इसके अलावा हाइड्रोलिक फ्रंट फॉर्क सस्पेंशन, 26 इंच के फैट टायर और स्पोक फ्री सिंगल पीस व्हील दिया गया है.

इसमें कंपनी ने दो एक्स्ट्रा बैटरी रखने के लिए रैक दिया है, जिससे कुल तीन बैटरियों के इस्तेमाल के साथ इसे 400 किलोमीटर तक दौड़ाया जा सकता है. एक्स्ट्रा बैटरी को पीछे वाले पहियों के दोनों तरफ पोजिशन किया गया है. 

इसमें 4-पिस्टन हाइड्रोलिक ब्रेक, बड़े डिस्क और पैड्स दिए गए हैं, कंपनी ने इसमें 750W का इलेक्ट्रिक मोटर इस्तेमाल किया है जो कि हर टेरेन में बेहतर परफॉर्मेंस देता है. 

इस इलेक्ट्रिक साइकिल को ब्लूटूथ के माध्यम से स्मार्टफोन से भी कनेक्ट किया जा सकता है, जिससे यूजर इसे Fiido ऐप के माध्यम से ऑपरेट कर सकता है. इसमें लॉक/अनलॉक, नेविगेशन, टायर प्रेशर इत्यादि जैसी सुविधाएं मिलती हैं. 

तकरीबन 20.5 किग्रा के इस E-Bike की कीमत 1699 डॉलर तय की गई है, जो कि भारतीय मुद्र के हिसाब से लगभग 1.41 लाख रुपये के आसपास होगी.