5 March 2025
BY: Aaj Tak Auto
देश का ऑटोमोबाइल बाजार तेजी से बढ़ रहा है. समय के साथ लोगों की पर्चेजिंग (खरीदारी) पावर भी बढ़ी है. अब लोग ज्यादा महंगी कारें भी खरीद रहे हैं.
लेकिन लग्ज़री और महंगी कारों का एक काफिला ऐसा भी है जो आम आदमी की पहुंच से कोसो दूर है. इन उंची कीमत वाली कारों को खरीदने के लिए मोटी रकम चुकानी पड़ती है.
अब तक हम आपको देश की सबसे सस्ती कारों के बारे में बताते रहे हैं. आज हम आपके लिए टॉप 5 मोस्ट एक्सपेंसिव, यानी सबसे महंगी कारों की लिस्ट लेकर आए हैं. देखें-
फेरारी एसएफ90 स्ट्राडेल फेरारी की पहली प्लग-इन हाइब्रिड कार है. इसका इंजन 986 hp की पावर जेनरेट करता है. ये कार 2.5 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ती है.
रोल्स रॉयस स्पेक्टर एक इलेक्ट्रिक कार है. इसका इलेक्ट्रिक मोटर 577 की पावर जेनरेट करता है. सिंगल चार्ज में ये कार 520 किमी की ड्राइविंग रेंज देती हे.
लेम्बोर्गिनी रेवुल्टो एक हाइब्रिड हाइपरकार है. इसमें 6.5 लीटर प्लग-इन हाइब्रिड इंजन दिया गया है. ये कार 2.5 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ती है.
6.75 लीटर के V12 इंजन से लैस रोल्स रॉयस फैंटम में 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियर दिया गया है. ये कार अपने लग्ज़री इंटीरियर और सेलिब्रिटी की पहली पसंद के लिए फेमस है.
फेरारी पुरोसंगु एसयूवी इस लिस्ट में टॉप पर है. 6.5 लीटर पेट्रोल इंजन से लैस ये कार 3.3 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ती है. इसकी टॉप स्पीड 310 किमी/घंटा है.
नोट: यहां दी गई कीमतें एक्स-शोरूम हैं. इनमें आरटीओ, इंश्योरेंस इत्यादि का खर्च जोड़ने के बाद इनकी कीमत और भी ज्यादा बढ़ जाएगी.