खरीदने से पहले 10 बार सोचना पड़ेगा! ये हैं भारत की टॉप 5 सबसे महंगी कारें

5 March 2025

BY: Aaj Tak Auto

देश का ऑटोमोबाइल बाजार तेजी से बढ़ रहा है. समय के साथ लोगों की पर्चेजिंग (खरीदारी) पावर भी बढ़ी है. अब लोग ज्यादा महंगी कारें भी खरीद रहे हैं. 

लेकिन लग्ज़री और महंगी कारों का एक काफिला ऐसा भी है जो आम आदमी की पहुंच से कोसो दूर है. इन उंची कीमत वाली कारों को खरीदने के लिए मोटी रकम चुकानी पड़ती है.

अब तक हम आपको देश की सबसे सस्ती कारों के बारे में बताते रहे हैं. आज हम आपके लिए टॉप 5 मोस्ट एक्सपेंसिव, यानी सबसे महंगी कारों की लिस्ट लेकर आए हैं. देखें- 

फेरारी एसएफ90 स्ट्राडेल फेरारी की पहली प्लग-इन हाइब्रिड कार है. इसका इंजन 986 hp की पावर जेनरेट करता है. ये कार 2.5 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ती है.

कीमत 7.50- 8.61 करोड़

5- Ferrari SF90 Stradale

रोल्स रॉयस स्पेक्टर एक इलेक्ट्रिक कार है. इसका इलेक्ट्रिक मोटर 577 की पावर जेनरेट करता है. सिंगल चार्ज में ये कार 520 किमी की ड्राइविंग रेंज देती हे.

कीमत: 7.50 करोड़

4- Rolls-Royce Spectre

लेम्बोर्गिनी रेवुल्टो एक हाइब्रिड हाइपरकार है. इसमें 6.5 लीटर प्लग-इन हाइब्रिड इंजन दिया गया है.  ये कार 2.5 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ती है.

कीमत: 8.89 करोड़

3- Lamborghini Revuelto

6.75 लीटर के V12 इंजन से लैस रोल्स रॉयस फैंटम में 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियर दिया गया है. ये कार अपने लग्ज़री इंटीरियर और सेलिब्रिटी की पहली पसंद के लिए फेमस है. 

कीमत: 8.99 - 10.48 करोड़

2- Rolls-Royce Phantom

फेरारी पुरोसंगु एसयूवी इस लिस्ट में टॉप पर है. 6.5 लीटर पेट्रोल इंजन से लैस ये कार 3.3 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ती है. इसकी टॉप स्पीड 310 किमी/घंटा है.

कीमत: 10.50 करोड़

1- Ferrari Purosangue 

नोट: यहां दी गई कीमतें एक्स-शोरूम हैं. इनमें आरटीओ, इंश्योरेंस इत्यादि का खर्च जोड़ने के बाद इनकी कीमत और भी ज्यादा बढ़ जाएगी.