14 July 2025
BY: Aaj Tak Auto
देश के राष्ट्रीय राजमार्गों पर सुगम और सुरक्षित यात्रा के साथ किसी भी फ्रॉड की स्थिति से बचने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) फास्टैग को लेकर और भी सख्त हो रहा है.
NHAI ने ऐलान किया है कि, वाहन के विंडशील्ड लगने के बजाय अलग से रखे हुए लूज फास्टैग (Loose FASTag) को अब ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा.
अथॉरिटी का कहना है कि, यह कदम फास्टैग की प्रामाणिकता और इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन (ईटीसी) सिस्टम को सुचारू रूप से चलाने के लिए बहुत ही जरूरी है.
बता दें कि, आगामी 15 अगस्त से देश भर में फास्टैग एनुअल पास की शुरुआत होने जा रही है. साथ ही मल्टी-लेन फ्री फ्लो (MLFF) टोलिंग भी रोलआउट होने जा रहा है.
इससे पहले इस सुनिश्चित करना कि, सभी वाहनों के विंडशील्ड पर फास्टैग लगा हो, बहुत ही जरूरी है. इसके लिए अथॉरिटी ने टोल कलेक्शन एजेंसियों को भी निर्देशित किया है.
ऐसे कुछ मामले देखे गए हैं जिसमें यूजर FASTag को वाहन के विंडशील्ड पर लगाने के बजाय अगल रखते हैं. जिससे फाल्स चार्जबैक और ऑपरेशनल इशू होते हैं.
इसके अलावा इससे क्लोज़्ड-लूप सिस्टम का दुरुपयोग और टोल प्लाजाओं पर ट्रैफिक लगने और देरी होने जैसी समस्याएं भी उत्पन्न होती हैं.
ऐसे यूजर्स पर कार्रवाई करने के लिए NHAI ने एक डेडिकेटेड ई-मेल आईडी जारी किया है. जिस पर रिपोर्ट किए जाने के बाद तत्काल यूजर को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा.
तो यदि आप भी अपने वाहन का फॉस्टैग विंडशील्ड पर नहीं लगाए हैं और उसे अलग रखकर यात्रा कर रहे हैं. तो सावधान हो जाएं, और फॉस्टैग को तत्काल विंडशील्ड पर चस्पा करें.