1.4 लाख FASTag Annual Pass बुक, क्या आपके रूट पर करेगा काम? ऐसे करें चेक

16 August 2026

BY: Aaj Tak Auto

बीते कल यानी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश भर में एक्सप्रेसवे और हाईवे पर यात्रा को सुगम बनाने के लिए FASTag Annual Pass को शुरू किया गया.

15 अगस्त को बुकिंग शुरू

Photo: Getty

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारा शुरू की गई ये सेवा पास धारकों को चुनिंदा हाईवे और एक्सप्रेसवे पर बिना पैसे कटे टोल क्रॉस करने की सुविधा उपलब्ध कराएगा.

मिलेगी ये सुविधा

Photo: Getty

हालांकि इस पास के लिए यूजर्स को एक बार 3,000 रुपये का भुगतान करना होगा. ये पास 1 साल या 200 ट्रिप्स (जो भी पहले आए) तक के लिए वैलिड होगा.

खर्च करने होंगे इतने रुपये

Photo: Getty

खैर सालाना पास को लेकर लोग सोशल मीडिया कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं, कुछ लोगों को कहना है कि पास के बावजूद उनके फास्टैग से पैसे कटे हैं.

पास के बावजूद कटे पैसे!

Photo: PTI

सरकार ने पहले ही कहा है कि, ये NHAI द्वारा संचालित नेशनल हाईवे (NH) और नेशनल एक्सप्रेसवे (NE) पर ही लागू होगा. इसे आप अपने मोबाइल पर आसानी से चेक कर सकते हैं.

केवल इन सड़कों पर होगा लागू

Photo: Morth.nic.in

इसके लिए Rajmargyatra मोबाइल ऐप पर जाएं और 'Annual Toll Pass' टैब क्लिक करें. जहां मैनेज पास सेक्शन के नीचे 'एलिजिबल टोल प्लाजा' पर क्लिक करें.

ऐसे करें चेक

Photo: Rajmargyatra App

जो आपको एक मैप दिखाएगा और यहां पर देश भर में उन सभी टोल प्जाओं को इंगित किया गया जहां ये सालाना पास काम करेगा. 

मैप में दिखेंगे पास वाले टोल बूथ

Video: ITG

इसके अलावा नीचे पास के लिए योग्य टोल प्लाओं की लिस्ट भी दी गई है. इस तरह आप अपने लोकेशन के अनुसार यह जान सकेंगे कि आपके रूट पर यह पास काम करेगा या नहीं. 

मिलेगी पूरी लिस्ट

Photo: Rajmargyatra App

सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पहले दिन यानी 15 अगस्त 2025 को शाम 7 बजे तक देश भर में 1.4 लाख एनुअल पास बुक या एक्टिवेट हुए हैं. 

1.4 लाख एनुअल पास बुक

Photo: Nhai.gov.in

पहले दिन टोल प्लाजाओं पर लगभग 1.39 लाख ट्रांजैक्शन दर्ज किए गएं. बताया जा रहा है कि, लगभग 20,000 - 25,000 यूजर्स हर समय राजमार्गयात्रा ऐप का उपयोग कर रहे हैं. 

1.39 लाख ट्रांजैक्शन

Photo: AFP

ऐसे एक्टिवेट करें पास

Video: X/@NHAI_Official