1 August 2025
BY: Aaj Tak Auto
बीते 18 जून को केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी फास्टैग एनुअल पास (FASTag Annual Pass) का ऐलान किया था.
File Photo: PTI
इस सालाना पास की शुरुआत आगामी 15 अगस्त से देश भर में की जाएगी. इस पास को NHAI के ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट भी कर दिया गया है.
Photo: NHAI
इस पास के जरिए 3,000 रुपये के खर्च में पूरे साल या 200 ट्रिप्स तक की यात्रा की जा सकेगी. इसके अलावा इस एनुअल पास के कई और फायदे भी हैं.
Photo: PTI
इसे देश के कुछ चुनिंदा राजमार्गों जैसे नेशनल हाईवे (NH) और नेशनल एक्सप्रेस-वे (NE) पर ही लागू किया जाएगा, जहां इसकी सुविधा जल्द ही शुरू होने वाली है.
Photo: AFP
बता दें कि, यूजर्स को अलग से फास्टैग खरीदने की जरूरत नहीं होगी, इसे मौजूदा फास्टैग पर एक्टिवेट किया जा सकेगा.
Photo: PTI
ये सालाना पास केवल प्राइवेट कार, वैन और जीप जैसे वाहनों पर ही लागू होगा. इसमें कमर्शियल वाहन शामिल नहीं हैं. कमर्शियल वाहन पहले की तरह FASTag का इस्तेमाल करेंगे.
Photo: AFP
बता दें कि, ये एनुअल फास्टैग केवल राजमार्ग यात्रा मोबाइल एप्लीकेशन और NHAI के आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ही ऑनलाइन एक्टिवेट किया जा सकेगा.
Photo: NHAI
मंत्रालय का कहना है कि, यह एनुअल पास किसी भी दूसरे वाहन पर ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है. ये केवल उन्हीं वाहनों के लिए एक्टिवेट होगा जिन पर FASTag रजिस्टर्ड होगा.
Photo: PTI
ये पास उन वाहनों के लिए एक्टिवेट नहीं होगा, जिनका FASTag केवल चेसिस नंबर पर रजिस्टर्ड होगा. इसके लिए व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर (VRN) अपडेट करना जरूरी है.
Photo: PTI
इस पास के जरिए प्वाइंट बेस्ड प्लाजा पर हर टोल बूथ क्रॉस करने पर एक ट्रिप माना जाएगा. वहीं राउंड ट्रिप लगने पर 2 ट्रिप काउंट होगा.
Photo: PTI
वहीं यदि आप क्लोज्ड बूथ की तरफ से यात्रा करते हैं तो एंट्री और एग्जिट दोनों को एक ही ट्रिप माना जाएगा.
Photo: AFP
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो FASTag Annual Pass के जरिए रेगुलर यात्रा करने पर सालाना 7-8 रुपये तक की बचत हो सकती है. बशर्ते आप इन रोड्स पर रेगुलर यात्रा करते हों.
Photo: PTI
चूंकि ये सालाना पास केवल 1 साल या 200 ट्रिप्स तक के लिए ही वैलिड होगा. तो वैलिडिटी खत्म होने पर यूजर को फिर से इसे ऑनलाइन खरीदना होगा.
Photo: PTI
हालांकि अभी सरकार की तरफ से रजिस्ट्रेशन की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन आने वाले कुछ दिनों में FASTag सालाना पास का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया जाएगा.
Photo: PTI