FASTag Annual Pass: कैसे होगी ट्रिप की गिनती? कितनी होगी बचत, जानें डिटेल

5 August 2025

BY: Aaj Tak Auto

केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पिछले महीने ऐलान किया था कि, आगामी 15 अगस्त से देश भर में फास्टैग एनुअल पास शुरू हो जाएगा.

15 अगस्त से शुरू होगा पास

Photo: X/@@nitin_gadkari

ये सालाना पास यूजर्स को महज 3,000 के खर्च में पूरे साल भर या 200 ट्रिप्स तक चुनिंदा एक्सप्रेस-वे पर मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान करेगा. 

3,000 में 200 ट्रिप्स

Photo: Getty

फास्टैग एनुअल पास केवल प्राइवेट वाहन जैसे कार, जीप या वैन पर ही लागू होगा. कमर्शियल वाहनों को इस प्रोग्राम में शामिल नहीं किया गया है.

केवल इन वाहनों पर लागू

Photo: PTI

इस सालाना पास के लिए यूजर्स को अलग से फास्टैग खरीदने की जरूरत नहीं होगी. वो इसे मौजूदा फास्टैग पर ही एक्टिव करा सकेंगे. 

नहीं खरीदना होगा फास्टैग

Photo: PTI

मंत्रालय का कहना है कि, प्वाइंट बेस्ड टोल-प्लाजा पर हर एकतरफ क्रॉसिंग को सिंगल ट्रिप माना जाएगा. यानी राउंड ट्रिप (आना-जाना) को दो ट्रिप माना जाएगा.

कैसे काउंट होगी ट्रिप

Photo: AFP

वहीं क्लोज़्ड यानी बंद टोल-प्लाजा से गुजरने पर एंट्री और एग्जिट (आना-जाना) दोनों को सिंगल ट्रिप ही माना जाएगा. 

क्लोज़्ड टोल पर ट्रिप काउंट

Photo: PTI

एनुअल पास की वैलिडिटी समाप्त होने या 200 ट्रिप्स पूरा होने की दशा में यूजर्स को फिर से इसे खरीदना होगा. जिसके लिए फिर 3,000 रुपये खर्च करने होंगे. 

वैलिडिटी खत्म होने पर

Photo: Getty

बता दें कि, ये एनुअल पास केवल उन वाहनों के रजिस्टर्ड फास्टैग पर ही एक्टिव किया जा सकेगा. जिनका व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर (VRN) अपडेट होगा. 

VRN करना होगा अपडेट

Photo: Getty

जानकारों का मानना है कि, इस एनुअल फास्टैग पास हर महीने तकरीबन 7,000 से 8,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है. बशर्ते आप रेगुलर इन रोड पर यात्रा करते हों.

इतनी होगी बचत

Photo: Getty

ये सालाना पास केवल राजमार्गयात्रा (Rajmargyatra) मोबाइल ऐप या NHAI के आधिकारिक वेबसाइट से ही एक्टिव किया जा सकता है. इसलिए किसी भी तरह के फ्रॉड से बचें.

यहां से एक्टिव होगा पास

Photo: Getty

वाहन के एलिजिबिलिटी वेरिफिकेशन के बाद यूजर को ऑनलाइन मोबाइल ऐप या वेबसाइट के जरिए पेमेंट करना होगा. 2 घंटे के भीतर ये पास एक्टिव हो जाएगा.

2 घंटे के भीतर एक्टिव होगा पास

Photo: Nhai.gov.in

ये पास केवल राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) और राष्ट्रीय एक्सप्रेस-वे (NE) पर ही लागू होगा. स्टेट रोड, स्थानीय निकायों और पार्किंग इत्यादि के लिए मौजूदा फास्टैग ही काम करेगा.

केवल इन सड़कों पर होगा लागू

Photo: PTI

Fastag Annual Pass को ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है. ये केवल उस फास्टैग पर एक्टिव होगा जिस पर वाहन रजिस्टर्ड है. दूसरे वाहन पर इस्तेमाल करने पर डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा.

नहीं होगा ट्रांसफर

Photo: Getty