20 June 2025
BY: Aaj Tak Auto
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने फास्टैग सालान पास (FASTag Annual Pass को जारी करने का ऐलान किया है.
इस नए एनुअल पास की घोषणा के बाद लोगों के जेहन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. आज हम आपको इस सालाना पासा से जुड़ी कुछ जरूरी बातें बताएंगे, देखे स्लाइड-
एनुअल फास्टैग पास के जरिए यूजर देश के चुनिंदा राजमार्गों पर बिना बार-बार टोल का पेमेंट किए सीधे पास के जरिए यात्रा करने की सुविधा देगा.
इस एनुअल पास के लिए यूजर्स को साल भर के लिए एक बार 3,000 रुपये की रकम खर्च करनी होगी. जिसके बाद उन्हें ये पास जारी कर दिया जाएगा.
ये सेवा आगामी 15 अगस्त 2025 से देश भर में शुरू की जाएगी. इसके लिए यूजर्स को ऑनलाइन पास के लिए आवेदन करना होगा.
ये पास एक्टिव होने के बाद 1 साल या 200 यात्राओं (इसमें से जो भी पहले आए) तक के लिए वैलिड रहेगा. समय के पहले 200 ट्रिप्स पूरे होने पर पास रिन्यू करना होगा.
यह पास केवल गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों (कार, जीप, वैन आदि) के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है. इसमें व्यवसायिक वाहन शामिल नहीं हैं.
फास्टैग एनुअल पास केवल राजमार्ग यात्रा ऐप और NHAI / MoRTH की वेबसाइट्स के जरिए खरीदा जा सकेगा. इसके लिए जल्द ही सेवाएं शुरू की जाएंगी.
वाहन की योग्यता और फास्टैग के वेरिफिकेशन के बाद ही ये पास एक्टिव होगा. वेबसाइट या ऐप के जरिए 3,000 रुपये का पेमेंट करने के बाद ये रजिस्टर्ड फॉस्टैग पर एक्टिव हो जाएगा.
नहीं, एनुअल पास अनिवार्य नहीं है. जो यूजर इसे नहीं खरीदना चाहते हैं वो मौजूदा FASTag को वाहन पर लगा कर यात्रा कर सकते हैं.
यदि समयावधि (1 वर्ष) से पहले 200 ट्रिप्स पूरे कर लिए जाते हैं जो यूजर इसे फिर से खरीद सकते है.
नहीं, नया फास्टैग खरीदने की कोई जरूरत नहीं है. ये आपके वाहन के लिए मौजूदा फास्टैग पर ही एक्टिव होगा.
फिलहाल एनुअल पास देश के चुनिंदा नेशनल हाईवे (NH), नेशनल एक्सप्रेसवे (NE) और स्टेट हाईवे पर लागू होगा जहां ये सुविधा शुरू की जा रही है.
एनुअल पास उन वाहनों पर एक्टिव नहीं होगा जिनका फास्टैग केवल चेसिस नंबर से रजिस्टर्ड है. उन्हें व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर (VRN) को अपडेट करना अनिवार्य होगा.
प्वाइंट बेस्ड फी प्लाजा पर हर टोल क्रॉस करने पर एक ट्रिप काउंट होगा. वहीं राउंड ट्रिप लगने पर इसे 2 ट्रिप माना जाएगा.
क्लोज्ड टोलिंग फी प्लाजा पर एंट्री और एग्जिट दोनों को एक ही ट्रिप के हिसाब से काउंट किया जाएगा.
एनुअल पास के एक्टिव होते ही यूजर के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज जाएगा. इसके बाद आपका फास्टैग एनुअल पास के लिए एक्टिव हो जाएगा.