NHAI वेबसाइट पर लिस्ट हुआ FASTag एनुअल पास! जानें शर्तें और अप्लाई का तरीका

27 June 2025

BY: Ashwin Satyadev

भारत का इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम, फास्टैग बहुत जल्द ही यूजर्स के लिए और भी ज्यादा सुविधाजनक हो जाएगा.

FASTag होगा सुलभ

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने पिछले सप्ताह घोषणा की कि, वह भारतीय राजमार्गों पर सुलभ यात्रा के लिए फास्टैग वार्षिक पास (FASTag Annul Pass) शुरू कर रहे हैं.

FASTag Annul Pass

फास्टैग एनुअल पास की शुरुआत आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होगी. इस पास के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा.

15 अगस्त से होगा शुरू

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के आधिकारिक वेबसाइट पर FASTag एनुअल पास की लिस्टिंग हो गई है. लेकिन अभी आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है. 

NHAI वेबसाइट पर हुआ लिस्ट

इस पास के लिए यूजर्स को 3,000 रुपये खर्च करने होंगे. इसकी वैलिडिटी 1 साल की होगी और इसमें 200 ट्रिप्स की फ्री यात्रा की जा सकेगी.

3,000 रुपये कीमत

समय से पहले ट्रिप्स के पूरा होने पर यूजर्स फिर से FASTag एनुअल पास के लिए अप्लाई कर सकते हैं. तो आइये जानें क्या है इस पास की शर्तें, और कैसे कर सकते हैं अप्लाई.

रिन्यू करा सकेंगे एनुअल पास

ये पास 15 अगस्त, 2025 से राजमार्ग यात्रा मोबाइल एप्लिकेशन, NHAI और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) की आधिकारिक वेबसाइटों पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. 

यहां मिलेगा पास

धोखाधड़ी से बचने के लिए वार्षिक पास खरीदने के लिए किसी भी थर्ड पार्टी मोबाइल ऐप या वेबसाइट का सहारा बिल्कुल न लें. ये आपके लिए खतरा हो सकता है. 

भूलकर भी न करें ये गलती

जिस वाहन के लिए फास्टैग अप्लाई किया जा रहा है वो नॉन-कमर्शियल होना चाहिए. जैसे प्राइवेट कार, जीप या वैन इत्यादि. ये पास केवल प्राइवेट वाहनों को मिलेगा.

पास के लिए ये है पहली शर्त

वाहन के विंडशील्ड पर पहले से ही एक एक्टिव फास्टैग मौजूद होना चाहिए. इसके अलावा फास्टैग वैध व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर (VRN) से जुड़ा होना चाहिए.

VRN से रजिस्टर्ड हो फास्टैग

एनुअल पास उन वाहनों पर एक्टिव नहीं होगा जिनका फास्टैग केवल चेसिस नंबर से रजिस्टर्ड है. ऐसे यूजर्स को व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर (VRN) को अपडेट करना अनिवार्य होगा.

इन वाहनों पर नहीं होगा एक्टिव

फास्टैग ब्लैकलिस्ट या डिएक्टिवेट नहीं होना चाहिए. इसलिए पास के लिए अप्लाई करने से पहले अपने मोबाइल ऐप से इस बात की जांच जरूर कर लें.

फास्टैग की करें जांच

यूजर्स को यह भी याद रखना चाहिए कि प्रत्येक फास्टैग एनुअल पास एक विशेष वाहन से कनेक्टेड होगा और इसे अन्य वाहनों में ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है.

एनुअल पास नहीं होगा ट्रांसफर

सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि आपका FASTag एक्टिव है, इंस्टॉल है और वैलिड व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर (VRN) से जुड़ा हुआ है.

कैसे एक्टिव करें FASTag पास?

राजमार्ग यात्रा मोबाइल ऐप या आधिकारिक NHAI वेबसाइट पर लिंक जेनरेट होने के बाद आपको, यहां व्हीकल डिटेल जैसे कि आपका रजिस्ट्रेशन नंबर और FASTag ID दर्ज करना होगा.

यहां से ऑनलाइन करें अप्लाई

इसके बाद 3,000 रुपये का वनटाइम पेमेंट करने के लिए पेमेंट ऑप्शन का चुनाव करना होगा. ट्रांजेक्शन सफल होने के बाद फास्टैग पर एनुअल पास 2 घंटे के भीतर एक्टिव हो जाएगा.

पेमेंट करें

फास्टैग एनुअल पास के एक्टिव होने के तुरंत बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा. जो इस बात की पुष्टी करेगा कि आपका पास एक्टिव हो गया है.

रजिस्टर्ड नंबर पर आएगा SMS

फिलहाल FASTag एनुअल पास का बैनर जारी कर दिया गया है. जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप इसका लिंक भी ऑनलाइन होगा. जिसके बाद आप पास के लिए अप्लाई कर सकेंगे.

जल्द वेबसाइट पर आएगा लिंक

नहीं, फास्टैग एनुअल पास अनिवार्य नहीं है. ये यूजर की इच्छा है कि वो इसे खरीदना चाहता है या नहीं. यूजर बिना पास के मौजूदा फास्टैग के साथ भी यात्रा कर सकता है.

क्या फास्टैग पास अनिवार्य है?

माना जा रहा है कि, लोग संभावित रूप से टोल शुल्क में 5,000 से 7,000 रुपये की बचत कर सकते हैं. बशर्ते कि वे प्रति वर्ष 50 ट्रिप्स या प्रति सप्ताह लगभग एक ट्रिप करें.

7,000 रुपये तक की बचत