18 March 2024
By: Aaj Tak Auto
यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) एक बार फिर से चर्चा में हैं. दरअसल, नोएडा पुलिस ने एल्विश को सांपों के जहर की कथित खरीद-फरोख्त मामले में हिरासत में लिया है.
बेहद ही कम उम्र में यूट्यूब से लेकर सोशल मीडिया और फिर OTT2 के विनर बनकर एल्विश ने जो शोहरत हासिल की उसकी चर्चा हर ओर होती रही है. हालांकि अब एल्विश की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं.
एल्विश यादव हमेशा से सोशल मीडिया पर अपने लग्ज़री लाइफस्टाइल और गाड़ियों की तस्वीरें शेयर करते रहे हैं. Activa से शुरू हुआ एल्विश की गाड़ियों का कलेक्शन आज करोड़ों की लग्ज़री Porsche तक पहुंच चुका है.
Credit: Instagram/Elvish
एल्विश ने Porsche की डिलीवरी मिलने पर सोशल मीडिया में बताया था कि, किस तरह से स्कूटर से शुरू हुआ उनका सफर लग्ज़री पोर्शे तक पहुंचा था. तो आइये एक नज़र डालते हैं एल्विश के कार कलेक्शन पर-
सोशल मीडिया पर मशहूर होने से पहले एल्विश यादव के पास Honda Activa स्कूटर हुआ करता था, बाद उन्होनें अपनी पहली कार के तौर पर Maruti Wagon R खरीदी थी.
26 साल के एल्विश यादव ने आगे चलकर अपने गैराज में Hyundai Verna को शामिल किया था. अपने सेग्मेंट में ये कार खूब मशहूर रही है.
इसके अलावा एल्विश के पास Audi A6 भी है, जिसकी शुरुआती कीमत 61.60 लाख रुपये है. एल्विश कई बार इस लग्जरी सेडान के साथ वीडियो पोस्ट करते हुए देखे गए हैं.
एल्विश के पास Toyota की मशहूर एसयूवी Fortuner Legender भी है, ख़ास मसक्युलर लुक के चलते ये SUV खूब मशहूर है, इस समय इसकी शुरुआती कीमत 43.66 लाख रुपये है.
Credit: Instagram/Elvish
पिछले साल एल्विश ने Mercedes Benz E53 AMG लग्ज़री कार खरीदी थी, उस वक्त इस कार की कीमत तकरीबन 1.30 करोड़ रुपये थी.
Credit: Instagram/Elvish
हाल ही में एल्विश यादव ने अपने गैराज में पोर्शे की लग्जरी स्पोर्ट कार Porsche 718 Boxter को शामिल किया था. इस समय इंडियन मार्केट में इस कार की शुरुआती कीमत 1.48 करोड़ रुपये है.
Credit: Instagram/Elvish