लोगों ने जमकर खरीदे इलेक्ट्रिक स्कूटर-बाइक! बिक गईं 9.44 लाख गाड़ियां

4 April 2024

By: Aaj Tak Auto

भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट तेजी से बढ़ रहा है. सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों पर दी जाने वाली सब्सिडी और लगातार बाजार में आ रहे नए मॉडल सेल्स ग्रोथ में अहम भूमिका निभा रहे हैं.

वाहन पोर्टल के अनुसार, वित्तीय वर्ष-24 में देश में  9.44 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक्स की बिक्री हुई है, जो वित्तीय वर्ष-23 में बेचे गए 7.28 यूनिट्स के मुकाबले 30% ज्यादा है.

बीता मार्च महीना इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेल्स के मामले में सबसे बेहतर रहा. इस दौरान कुल 1,36,559 इलेक्ट्रिक बाइक-स्कूटर की बिक्री हुई है. 

31 मार्च 2024 को FAME सब्सिडी का दूसरा चरण खत्म हुआ है, और इस दौरान बहुतायत इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं ने अपने वाहनों पर भारी छूट भी दी थी. 

कैसे बढ़ी बिक्री?

सब्सिडी का लाभ उठाते हुए कम खर्च में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने का यह आखिरी मौका था. यही कारण है कि लोगों ने इस महीने जमकर इलेक्ट्रिक वाहन खरीदे हैं.

FAME-II के रिप्लेसमेंट के तौर पर केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए नई पॉलिसी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम (2024 EMPS) लागू कर दिया है. 

लागू हुई नई पॉलिसी:

नई EMPS स्कीम 1 अप्रैल 2024 से 31 जुलाई, 2024 तक चार महीने की अवधि के लिए लागू रहेगी. इस स्कीम के लिए 500 करोड़ रुपये का फंड तय किया गया है.

नई पॉलिसी की समयसीमा:

नई EMPS स्कीम के तहत केवल इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर खरीदारों को ही सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा. दोनों के लिए अलग-अलग फंड आवंटित किए गए हैं.

किसे मिलेगा लाभ?

नई स्कीम के तहत इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की खरीद पर प्रतिवाहन अधिकतम 10,000 रुपये सब्सिडी मिलेगी, जो कि FAME के तहत अधिकतम 22,000 रुपये तक दी जाती थी.

कितनी मिलेगी सब्सिडी: