ev

EV खरीदने में लग रहा है डर! बैटरी लाइफ... सेफ्टी या मेंटनेंस पर क्या कहता है TATA

AT SVG latest 1

11 June 2024

BY: Ashwin Satyadev

Electric Scooter charging amp

इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड देश में तेजी से बढ़ रही है. लेकिन अभी भी बहुतायत लोगों के जेहन में एक इलेक्ट्रिक कार को लेकर तमाम तरह के सवाल उठते रहते हैं. 

Xiaomi SU7 Electric Car amp
Tata Punch EV
EV charging

कंपनी का कहना है कि, टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कारें महज 20 मिनट में ही इतनी चार्ज हो जाती हैं जिससे आपको 100 किमी तक की ड्राइविंग रेंज मिलती है.

चार्जिंग में लंबा समय:

Tata Punch EV

टाटा अपने EV की बैटरी पर 8 साल तक की वारंटी देता है. कंपनी का कहना है कि, बैटरी की लाइफ वारंटी के बाद भी लंबे समय रहेगी. जैसा कि स्मार्टफोन और टैबलेट इत्यादि में होता है.

बैटरी लाइफ तक वारंटी:

yh 1

इलेक्ट्रिक वाहनों में एक ICE (पेट्रोल-डीजल) की तुलना में कम कंपोनेंट्स होते हैं. इसलिए इनका मेंटनेंस भी किफायती होता है. 

मेंटनेंस:

Money 11

इलेक्ट्रिक वाहन महंगे जरूर हैं, लेकिन टाटा मोटर्स का कहना है कि, एक EV किसी भी पेट्रोल वाहन की तुलना में 5 सालों में तकरीबन 4.2 लाख रुपये की बचत करता है.

उंची कीमत:

EV charging

लोगों का मानना है कि, ज्यादातर लोग इलेक्ट्रिक वाहन नहीं खरीदते हैं. इसके बारे में टाटा का कहना है कि इस समय देश की सड़क पर तकरीबन 1.5 लाख से ज्यादा टाटा की इलेक्ट्रिक कारें हैं.

EV के कितने खरीदार:

che

EV खरीदारों के लिए चार्जिंग स्टेशन एक बड़ी चिंता है. टाटा मोटर्स कहता है कि, देश में इस समय तकरीबन 12,000 पब्लिक चार्जिंग स्टेशन मौजूद हैं. समय के साथ ये और भी बढ़ रहे हैं.

चार्जिंग स्टेशन:

EV Rain

ऐसी भी मिथ्या है कि, बरसात में EV की ड्राइविंग सुरक्षित नहीं है. इस पर टाटा कहता है कि, इलेक्ट्रिक वाहन की बैटरी और मोटर IP67 रेटेड वाटर प्रूफ और डस्ट प्रूफ होते हैं. ये पूरी तरह सुरक्षित है.

सेफ्टी:

IMG20230822003329

टाटा मोटर्स ने बताया कि, इलेक्ट्रिक वाहनों को आप आसानी से घर पर चार्ज कर सकते हैं. इसके अलावा कंपनी देश के विभिन्न सोसायटी वेलफेयर एसोसिएशन से भी चार्जर इंस्टॉल करने के लिए बात कर रही है.

चार्जिंग बनी चुनौती: