सड़क पर नहीं होगा स्कैम! 3,499 रुपये में कारों के लिए लॉन्च हुआ स्मार्ट 'Dashcam'

14 July 2025

BY: Aaj Tak Auto

गुरुग्राम बेस्ड इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और एक्सेसरीज निर्माता कंपनी Dylect ने आज भारतीय बाजार में कारों के लिए एक नए स्मार्ट डैशकैम सीरीज को लॉन्च किया है.

Dylect Dashcam

Photo: Dylect

सिंगल, डुअल और थ्री-चैनल सहित कुल तीन अलग-अलग वेरिएंट में आने वाले इस डैशकैम सीरीज की शुरुआती कीमत 3,499 रुपये तय की गई है.

कीमत है इतनी

Photo: Dylect

कंपनी के सिंगल-चैनल डैशकैम में एक बिल्ट-इन डिस्प्ले स्क्रीन है, जिसके बारे में डाइलेक्ट का दावा है कि यह अपनी कैटेगरी में पहला है. 

बिल्ट-इन डिस्प्ले स्क्रीन

Photo: Dylect

डुअल और थ्री-चैनल मॉडल कम रोशनी में रिकॉर्डिंग के लिए सोनी स्टारविस 2 IMX675 सेंसर का इस्तेमाल करते हैं. 

डुअल और थ्री-चैनल मॉडल

Photo: Dylect

सभी मॉडलों में जी-सेंसर दिए गए हैं जो अचानक किसी भी इम्पैक्ट के दौरान फुटेज को ऑटोमेटिकली सेव करते हैं. 

ऑटोमेटिक सेव होगा फुटेज

Video: Dylect India/Insta

इस डैशैकम में सुपर कैपिसिटर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे खराब मौसम में भी बेहतर परफॉर्मेंस की सुविधा देता है. 

खराब मौसम में भी बेहतर काम

Photo: Dylect

एंड्रॉइड और IOS प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध एक मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से इस डैशकैम को कंट्रोल कर सकते हैं.

एंड्रॉयड और iOS पर मिलेगा ऐप

Photo: Dylect

डुअल-चैनल मॉडल 4K रिज़ॉल्यूशन पर कार के आगे और पीछे की रिकॉर्डिंग करता है. इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), GPS फंक्शन और 140-डिग्री वाइड-एंगल लेंस शामिल हैं.

140-डिग्री वाइड एंगल

Photo: Dylect

थ्री-चैनल वाला मॉडल 4K रिज़ॉल्यूशन पर फ्रंट और रिकॉर्डिंग के साथ-साथ केबिन की भी रिकॉर्डिंग की सुविधा देता है.

केबिन की भी रिकॉर्डिंग

Photo: MG

कंपनी का कहना है कि हर डैशकैम पैकेज में एक डुअल USB कार चार्जर दिया जा रहा है जो डैशकैम को पावर देने के साथ-साथ मोबाइल डिवाइस को भी चार्ज कर सकता है. 

पैकेज में USB

Photo: Dylect

आज के समय में डैशकैम एक बेहद ही उपयोगी फीचर के तौर पर उभरा है. जो सड़क पर होने वाले किसी भी एक्सीडेंट, विवाद या अन्य घटनाओं की रिकॉर्डिंग रखने में मदद करता है.

बहुत उपयोगी है डैशकैम

Video: Dylect India/Insta