11 March 2024
BY: Aaj Tak Auto
इटैलियन मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी Ducati ने भारतीय बाजार में अपने दो नए मॉडल स्ट्रीटफाइट वी4 और स्ट्रीटफाइटर वी4एस को नया अपडेट दिया है.
कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर इन दोनों बाइक्स की शुरुआती कीमत क्रमश: 24,62,400 और 28,00,000 रुपये (एक्स-शोरूम) लिस्ट की गई है.
ये दोनों बाइक्स देश भर में कंपनी के अधिकृत डीलरशिप पर कल यानी 12 मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी. तो आइये जानें इन बाइक्स में क्या ख़ास है-
Streetfighter V4 का नया मॉडल कुछ नए अपडेट्स के साथ आता है, हालांकि पुराने मॉडल के फास्ट और स्पोर्टी डिज़ाइन को बरकरार रखा गया है.
सुपरनेक्ड स्ट्रीटफाइटर में नुकीली LED हेडलाइट, मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक स्टब्बी, अंडरबेली एग्जॉस्ट मफलर और एक पतला टेल सेक्शन दिया गया है.
हालांकि दोनों बाइक्स का लुक और डिज़ाइन काफी हद तक पहले जैसा ही है. V4 में कंपनी ने 17 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है. ये बाइक डुकाटी रेड कलर में आती है.
इसके अलावा Streetfighter V4S को कंपनी ने दो रंगों ग्रे नीरो और डुकाटी रेड के साथ पेश किया है.
फीचर्स की बात करें तो इसमें नया TFT डिजिटल डैशबोर्ड लेआउट दिया गया है, जो कि Panigale V4 से लिया गया है.
इसमें दो नए पावर मोड फुल और लो को शामिल किया गया है. इसके अलाव पहले से ही इसमें हाई और मिडियम मोड शामिल थें.
बेस स्ट्रीटफाइटर V4 पूरी तरह से एडजस्टेबल शोवा बिग पिस्टन फ्रंट फोर्क्स और एक सैक्स मोनोशॉक के साथ आता है.
जबकि V4S में अधिक प्रीमियम ओहलिन्स NIX30 फ्रंट फोर्क्स और एक ओहलिन्स TTX36 मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है. दोनों इलेक्ट्रिकली एड्जेस्टेबल हैं.
Streetfighter V4 में कंपनी ने 17 इंच का अलॉय व्हील दिया है, जबकि V4S में कंपनी ने एल्युमिनियम व्हील्स को शामिल किया है. दोनों पिरेली टायर्स के साथ आते हैं.
डुकाटी स्ट्रीटफाइटर रेंज में कंपनी ने 1,103 सीसी की क्षमता का V4 लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है जो 208 bhp की पावर और 123 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
ये इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स, स्लिप असिस्ट क्लच से लैस है. आमतौर पर ये पावर आउटपुट इंडियन मार्केट में बेची जाने वाली SUV गाड़ियों के इंजन में देखने को मिलता है.