18 April 2024
BY: Aaj Tak Auto
अपनी शान-ओ-शौकत और चकाचौंध भरी लग्ज़री लाइफस्टाइल के लिए मशहूर रेगिस्तान के बीच बसा शहर दुबई की हालत खराब है. बीते दिनों दुबई में भारी बारीश हुई.
बारीश इतनी तेज हुई कि कुछ घंटों में ही एयरपोर्ट, मेट्रो स्टेशन, मॉल, सड़कें चारों तरफ पानी ही पानी नज़र आने लगा. एक से बढ़कर एक लग्ज़री कारें सड़कों पर नाव की तरह तैरती दिखीं.
जहां कभी रेत और धूल उड़ती थी वहां पानी ने शहर को अपने आगोश में ले लिया है. इसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिनमें रोल्स रॉयस से लेकर टेस्ला तक पानी में डूबती दिख रही हैं.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ये कार किस तरह से सड़क के बीच पानी में फंसी है. बताया जा रहा है कि ये पोर्शे की कार है.
Credit: X/WorldNews
टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार का भी एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें कार के फ्रंट बंपर पूरी तरह से पानी में डूबा हुआ देखा जा सकता है.
Credit: X/WorldNews
एक और एसयूवी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. जिसमें बारीश का पानी कार के भीतर घुस गया है और पूरा केबिन पानी से भरा हुआ है.
Credit: X/Clean Car Club
इसके अलावा रोल्स रॉयस कार भी दुबई के इस बारीश में पानी में फंसी हुई नज़र आ रही है. हालांकि रोल्स रॉयस की कारें हाई वॉटर वेडिंग कैपेसिटी के साथ आती हैं.
Credit: X/Clean Car Club