22 April 2025
BY: Aaj Tak Auto
PRG ग्रुप के प्रमुख हर्ष गोयनका आए दिन सोशल नेटवर्किंग साइट 'X' पर रोचक पोस्ट करते रहते हैं. हाल ही उनका एक वीडियो पोस्ट तेजी से वायरल हुआ है.
गोयनका ने मुंबई में सिएट फैक्ट्री में ड्राइवरलेस वाहन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में एक छोटे इलेक्ट्रिक वाहन को टायरों से भरे एक बड़े ट्रेलर को खींचते हुए दिखाया गया है.
ट्रेलर में लगभग 16 टायर लगे हुए हैं, जो संभवतः बसों या ट्रकों जैसे बड़े कमर्शियल वाहनों के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं. 49 सेकंड की यह क्लिप फैक्ट्री आधुनिकता को दिखाती है.
CEAT की स्मार्ट फैक्ट्री में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसी एडवांस तकनीकी का इस्तेमाल किया गया है.
वीडियो में दिखाया गया ड्राइवरलेस वाहन इसका एक प्रमुख उदाहरण है. लेकिन इस तकनीकी को यूजर्स से मिली-जुली प्रतिक्रियाएँ मिल रही हैं.
कुछ लोगों ने इस तकनीक की प्रशंसा की है, जबकि कुछ लोगों ने ऑटोनॉमस व्हीकल को ड्राइवरों की नौकरियों के लिए एक बड़ा खतरा भी बताया.
एक यूजर ने हर्ष गोयनका से पूछा कि ये ड्राइवलेस व्हीकल कैसे चलता है. जिसके जवाब में गोयनका ने कहा कि ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से चलता है.