रिस्क मत लीजिए... सेफ कार चुनिए! ये हैं देश की 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कारें

24 September 2024

BY: Aaj Tak Auto

देश भर में जिस तरह से सड़कों का जाल बिछ रहा है वैसे ही रोड पर लगातार वाहनों की संख्या भी बढ़ रही है. ऐसे में एक्सीडेंटस की घटनाओं में भी इजाफा देखा जा रहा है. 

रोड एक्सीडेंट में होने वाली मौतों पर लगाम लगाने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है. बीते कुछ सालों में सरकार ने वाहनों में सेफ्टी के लिए कई नए फीचर्स को अनिवार्य किया है.

आमतौर पर वाहनों की मजबूती उनके सेफ्टी रेटिंग के आधार पर तय की जाती है. आज हम आपके लिए कुछ ऐसी कारों की लिस्ट लेकर आए हैं. 

इन कारों को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में सबसे ज्यादा (5-स्टार) सेफ्टी रेटिंग मिली है. देखें लिस्ट- 

टाटा हैरियर ने ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट के दौरान एडल्ट सेफ्टी में कुल 34 प्वाइंट्स में से 33.05 प्वाइंट स्कोर किया है. वहीं चाइल्ड सेफ्टी में 49 में से 45 अंक मिले हैं.

कीमत: 14.99 लाख

Tata Harrier

टाटा सफारी को एडल्ट सेफ्टी में कुल 34 प्वाइंट्स में से 33.05 प्वाइंट स्कोर किया है. वहीं चाइल्ड सेफ्टी में 49 में से 45 अंक मिले हैं.

कीमत: 15.49 लाख

Tata Safari 

टाटा नेक्सॉन को एडल्ट सेफ्टी में 34 अंक में से 32.22 अंक मिले हैं. वहीं चाइल्ड सेफ़्टी में इस एसयूवी ने 49 में से 44.52 प्वाइंट स्कोर किया है.

कीमत: 7.99 लाख

Tata Nexon

फॉक्सवैगन की सेडान वर्टस ने एडल्ट सेफ़्टी में 34 प्वाइंट्स में 29.71 प्वाइंट स्कोर किया है. इस कार को चाइल्ड सेफ्टी में 49 में से 42 प्वाइंट मिले हैं.

कीमत: 11.56 लाख

Volkswagen Virtus

स्कोडा स्लाविया भी सुरक्षित सेडान कार है. एडल्ट सेफ्टी में इसे 34 में से 29.71 प्वाइंट मिले हैं. वहीं चाइल्ड सेफ्टी में इस कार ने 49 प्वाइंट में से 42 प्वाइंट हासिल किया है.

कीमत: 10.69 लाख

Skoda Slavia

स्कोडा कुशाक ने ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में एडल्ट सेफ्टी में 34 में से 29.64 प्वाइंट स्कोर किया है. इसके अलावा चाइल्ड सेफ्टी में कुल 49 में से 42 प्वाइंट मिले हैं.

कीमत: 10.89 लाख

Skoda Kushaq

फॉक्सवैगन टाइगुन को एडल्ट सेफ्टी में 34 में से 29.64 प्वाइंट मिले हैं. जबकि चाइल्ड सेफ्टी में इस एसयूवी ने 49 में से 42 अंक हासिल किया है.

कीमत: 11.70 लाख

Volkswagen Taigun

हाल ही में लॉन्च हुई स्कॉर्पियो-एन को एडल्ट सेफ्टी में 34 में से 29.25 प्वाइंट मिले हैं. इसके अलावा चाइल्ड सेफ्टी में इस कार को 3 स्टार मिले हैं. इसने 49 में से 28.93 प्वाइंट स्कोर किया है.

कीमत: 13.85 लाख

Mahindra Scorpio-N

Hyundai Verna सेडान 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है. एडल्ट सेफ्टी में इसे 34 में से 28.18 प्वाइंट और चाइल्ड सेफ्टी में 49 में से 42 अंक मिले हैं.

कीमत: 11.00 लाख

Hyundai Verna

टाटा की सबसे सस्ती एसयूवी पंच को एडल्ट सेफ़्टी में (5 स्टार) कुल 17 में से 16.45 प्वाइंट मिले हैं. वहीं चाइल्ड सेफ्टी में (4-स्टार) 49 में से 40.89 प्वाइंट मिले हैं.

कीमत: 6.12 लाख

Tata Punch

टाटा की प्रीमियम हैचबैक ऑल्ट्रोज को एडल्ट सेफ़्टी में (5 स्टार) कुल 17 में से 16.13 प्वाइंट मिले हैं. वहीं चाइल्ड सेफ्टी में (3-स्टार) 49 में से 29 प्वाइंट मिले हैं.

कीमत: 6.50 लाख

Tata Altroz

महिंद्रा एक्सयूवी 700 को एडल्ट सेफ़्टी में (5 स्टार) कुल 17 में से 16.03 प्वाइंट मिले हैं. वहीं चाइल्ड सेफ्टी में (4-स्टार) 49 में से 41.66 प्वाइंट मिले हैं.

कीमत: 13.99 लाख

Mahindra XUV 700

सड़क पर चलती कार में सेफ़्टी के लिए केवल रेटिंग ही काफी नहीं होती है. यात्रा के दौरान सीट-बेल्ट का इस्तेमाल जरूर करें भले ही आप पीछे बैठे हो.

नोट: 

यहां पर वाहनों की जो क्रैश टेस्ट रेटिंग दी गई है वो ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट रिपोर्ट के अनुसार है.