Baleno जैसा लुक... 8 मिनट में चार्ज! 9.5 लाख में लॉन्च हुई ये जबरदस्त इलेक्ट्रिक कार

22 November 2023

By; Aaj Tak Auto

दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड और संख्या तेजी से बढ़ रही है, अब चीन की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी डोंगफेंग ने बिल्कुल नई इलेक्ट्र्रिक कार मॉडल Nammi 01 को लॉन्च किया है. 

आकर्षक लुक और शानदार रेंज के साथ ये छोटी इलेक्ट्रिक कार कई मायनो में बेहद ख़ास है, कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 79,800 - 109,800 युआन (लगभग 9.46 लाख रुपये से 13.02 लाख रुपये) तय की है.

Dongfeng Nammi 01 में क्लोज-ऑफ ग्रिल, ट्राएंगुलर हेडलैंप, इंटरकनेक्टिंग LED स्ट्रिप के साथ स्मूथ एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स और मेटेलिक फिनिश में ट्रैपेज़ॉइडल डिज़ाइन एलिमेंट्स के साथ नेट-टाइप एयर डैम दिया गया है.

कंपनी ने इस कार को इसी साल अगस्त महीने में पहली बार दुनिया के सामने पेश किया था, कंपनी इस छोटी कार से महिला ग्राहकों को टार्गेट कर रही है. 

साइज की बात करें तो ये कार 4,030 मिमी लंबी, 1,810 मिमी चौड़ी और 1,570 मिमी ऊंची है. इसमें 2,660 मिमी का व्हीलबेस मिलता है. वैरिएंट के आधार पर, 16-इंच या 17-इंच के व्हील्स दिए जा रहे हैं.

इसमें इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल के साथ डुअल-टोन ORVM, फ्लश दरवाज़े के हैंडल, ब्लैक-आउट पीलर्स, सर्कूलर व्हील आर्क और स्पोर्टी अलॉय व्हील को शामिल किया गया है. पीछे की तरफ, रेक्ड विंडशील्ड और ट्रैपेज़ॉइडल टेल लैंप दिया गया है. 

इसके केबिन को भी बेहद खूबसूरत बनाया गया है, इसमें यूजर बड़े फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के माध्यम से अधिकांश फीचर्स को ऑपरेट कर सकते हैं. 

इसके इंटीरियर को कंपनी ने ब्लैक और व्हाइट डुअल-टोन थीम से सजाया है. इसमें चौड़े AC वेंट, माउंटेड कंट्रोल के साथ टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और पिछली सीटों को फोल्ड करने के बाद 945 लीटर का स्टोरेज स्पेस मिलता है.

Nammi 01 इलेक्ट्रिक कार को कंपनी दो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ पेश कर रही है, इसके जिसमें 31.45 kWh की क्षमता का बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 330 किमी तक का रेंज देता है. 

वहीं हायर वर्जन में कंपनी ने 42.3 kW की क्षमता का बैटरी पैक दिया है जो कि 430 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है. ये दोनों लिथियम फास्फेट कंपोजिशन वाली बैटरियां हैं. 

इसका इलेक्ट्रिक मोटर अधिकतम 70 किलोवाट या 95 पीएस की पावर जेनरेट करता है. इसकी टॉप स्पीड 140 किमी/घंटा है. 

कंपनी ने फास्ट चार्जिंग का भी विकल्प दिया है, जिससे 400V फास्ट चार्जर के साथ इसकी बैटरी 8 मिनट में इतनी चार्ज हो जाती है कि यूजर को लगभग 200 किमी की रेंज मिलती है.  Pics Credit: Car News China