18 September 2024
BY: Ashwin Satyadev
जब आप अपनी कार से किसी भारी ट्रैफिक जाम में फंस जाते हैं तो एक ख्याल तकरीबन हर किसी के जेहन में आता है. काश कोई छोटी बाइक होती तो फटाफट अपने डेस्टिनेशन पर पहुंच जाते.
लेकिन कार के साथ बाइक ड्राइविंग तकरीबन नामुमकिन सा ख्याल है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बताएंगे जिसे फोल्ड कर के कार की डिग्गी में रखा जा सकता है.
इटली की कंपनी Di Blasi ने हाल ही में इस फोल्डेबल इलेक्ट्रिक बाइक को पेश किया है. ये बाइक कई मायनों में बेहद ख़ास है.
कंपनी का दावा है भारी ट्रैफिक वाले इलाकों के लिए ये फोल्डेबल बाइक सबसे ज्यादा कारगर है. इसके अलावा डेली कम्यूटर के तौर पर इसका रेंज भी शानदार है.
फोल्ड होने के बाद इसकी लंबाई महज 27.2 इंच, चौड़ाई 13.8 इंच और उंचाई 25.2 इंच रह जाती है. यानी ये किसी मिड-साइज ट्रॉली बैग के बराबर होगी.
मजबूत स्टील फ्रेम पर बेस्ड इस इलेक्ट्रिक बाइक के बीच में रिमूवेलब बैटरी दी गई है. जिसे हटाया जा सकता है. बिना बैटरी के इसका वजन 24.6 किग्रा और बैटरी के साथ 35.2 किग्रा है.
कंपनी ने इस बाइक में 750 वॉट का ब्रशलेस इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है. जिसे 48V 24Ah की क्षमता के लिथियम-ऑयन बैटरी से जोड़ा गया है.
कंपनी का कहना है कि, इसकी बैटरी फुल चार्ज में तकरीबन 60 किमी की रेंज देती है और इसे फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है.
देखने में भले ही छोटी है लेकिन इस पर आसानी से एक व्यक्ति बैठ सकता है. कंपनी का दावा है कि ये बाइक तकरीबन 110 किग्रा तक का भार उठा सकती है.
इसकी टॉप-स्पीड 40 किमी/घंटा है और इसके दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक दिया गया है. इसमें कुछ लॉक्स दिए गए हैं जिसे ओपन-क्लोज कर इसे फोल्ड और अनफोल्ड किया जा सकता है.
कंपनी इस बाइक के फ्रेम और कंपोनेंट्स पर 1 साल की वारंटी दे रही है. वहीं बैटरी पर 6 महीने की वारंटी मिलती है.
इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी कीमत 3,50,300 रुपये दर्ज की गई है. वेबसाइट पर ग्लोबल डिलीवरी का भी दावा किया गया है.
वीडियो में देखें कैसे फोल्ड होती है ये बाइक.