ट्रैफिक चालान पर 50% का डिस्काउंट! जानें दिल्ली सरकार की नई स्कीम

12 September 2024

BY: Aaj Tak Auto

यदि आप दिल्ली में कार-बाइक ड्राइव करते हैं और आपके कुछ चालान पेंडिंग हैं तो चालान की राशि तकरीबन 50 प्रतिशत तक कम हो सकती है.

दिल्ली सरकार कुछ खास ट्रैफिक नियमों के उल्लंघनों के लिए चालान की राशि को कम करने के उद्देश्य से एक नई स्कीम लागू करने जा रही है.

प्रस्तावित योजना के तहत, कुछ यातायात नियमों के उल्लंघनों पर चालान राशि में 50% की कटौती की जाएगी. इसकी पुष्टि दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने अपने आधिकारिक 'X' हैंडल पर की है. 

कैलाश गहलोत ने अपने पोस्ट में लिखा है कि, "दिल्ली सरकार ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की विशिष्ट धाराओं के तहत चालान राशि को 50% करने का निर्णय लिया है."

इस संबंध में एक प्रस्ताव माननीय उपराज्यपाल को उनकी मंजूरी के लिए भेजा गया है.

चालान होने के 90 दिनों के भीतर या इस नियम की अधिसूचना के बाद जारी किए गए चालानों के लिए 30 दिनों के भीतर भुगतान की स्थिति में यह लाभ मिल सकेगा.

यह कटौती विभिन्न प्रकार के यातायात उल्लंघनों पर लागू होगी, जिसमें बिना DL के गाड़ी चलाना, अनधिकृत व्यक्ति को गाड़ी चलाने देना, खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाना इत्यादि शामिल है.

इसके अलावा शारीरिक या मानसिक रूप से अस्वस्थ होने पर गाड़ी चलाना और बिना बीमा के वाहन चलाने जैसे चालानों का भी निपटारा किया जाएगा.

इस कटौती का उद्देश्य जुर्माने का समय पर भुगतान करने के लिए प्रोत्साहित करना, बकाया चालानों की संख्या को कम करना और न्यायपालिका पर बोझ कम करना है.