2 March 2024
BY: Aaj Tak Auto
बीता फरवरी महीना ऑटो सेक्टर के लिए बेहतर रहा है, ज्यादातर वाहन निर्माताओं ने कारों की बिक्री के मामले में ग्रोथ दर्ज की है.
एक बार फिर से नंबर दो की पोजिशन के लिए टाटा और हुंडई के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है. तो आइये देखते हैं फरवरी महीने में किसने बेची कितनी कारें-
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने फरवरी 2024 में 25,200 यूनिट्स की बिक्री के साथ 61 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जबकि पिछले साल इसी महीने में 15,685 यूनिट्स बेचे गए थें.
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने फरवरी 2024 में कुल 42,401 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है, जो साल-दर-साल 40% की मजबूत वृद्धि (फरवरी 2023 में 30,358 यूनिट्स) दिखाता है.
टाटा मोटर्स ने घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों सहित पैसेंजर व्हीकल सेग्मेंट में फरवरी 2023 में 42,862 यूनिट्स की तुलना में 51,267 यूनिट्स की बिक्री की है, जो 20% अधिक है.
हुंडई ने फरवरी में कुल 60,501 यूनिट्स की बिक्री की है, जो फरवरी 2023 में कुल 57,851 यूनिट्स के मुकाबले 4.5 प्रतिशत बढ़ गई है.
मारुति सुजुकी ने फरवरी 2024 में घरेलू बाजार में कुल 1,68,544 यूनिट्स की बिक्री की है (पीवी+एलसीवी+ओईएम), जो फरवरी 2023 में 1,55,114 यूनिट्स की तुलना में 9% ज्यादा है.