14 April 2025
BY: Aaj Tak Auto
फ्रेंच कार निर्माता कंपनी सिट्रॉयन (Citroen) के लिए इंडियन मार्केट कुछ ख़ास रास नहीं आ रहा है. कंपनी के कारों की बिक्री हर महीने लगातार गिर रही है.
Citroen ने अप्रैल 2021 में अपनी मशहूर एसयूवी C5 Aircross को यहां के बाजार में लॉन्च किया था. उस वक्त इसे दो वेरिएंट में पेश किया गया लेकिन ये एसयूवी कुछ ख़ास कमाल नहीं कर सकी.
40 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में आने वाली इस एसयूवी को बीते मार्च में एक भी ग्राहक नहीं मिला. यही हाल पिछले साल के मार्च में भी था.
वहीं कंपनी के हैचबैक मॉडल C3 और इसके इलेक्ट्रिक वर्जन E C3 के क्रमश: 120 और 118 यूनिट्स की बिक्री हुई है. इसके अलावा C3 Aircross के कुल 69 यूनिट बेचे गए हैं.
वहीं बीते मार्च में टाटा कर्व के प्रतिद्वंदी के तौर पर पेश की गई कूपे-स्टाइल एसयूवी Basalt के कुल 100 यूनिट्स बेचे गए हैं.
Basalt video 3ITG-1742538581803
Basalt video 3ITG-1742538581803
बता दें कि, मार्च-25 में कंपनी ने इंडियन मार्केट में कुल 407 यूनिट वाहनों की बिक्री की है. जो पिछले साल मार्च में बेचे गए 1006 यूनिटस के मुकाबले 60% कम है.
C5 Aircross की बात करें तो इस 5-सीटर एसयूवी में 2 लीटर डीजल इंजन मिलता है. जो 177 बीएचपी की पावर और 400 न्यूटन मीटर (Nm) का टॉर्क जेनरेट करता है.
इस इंजन को 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. आमतौर पर ये एसयूवी 17 से 18 किमी प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है.
इसमें 580 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. जिसे सेकंड रो यानी दूसरी पंक्ति की सीट को फोल्ड करने के बाद 1630 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है.
इसमें 10 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 6 स्पीकर और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं.
इसके अलावा इसमें वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड टेलगेट और डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल भी दिया गया है.
सेफ्टी के तौर पर इसमें 6 एयरबैग, ड्राइवर ड्राइनेस डिटेक्शन, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (EPS), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), हिल असिस्ट, पार्क असिस्ट, रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं.