13 August 2025
BY: Aaj Tak Auto
इंडियन मार्केट में कॉम्पैक्ट और मिनी एसयूवी सेग्मेंट तेजी से मशहूर हो रहा है. कम कीमत, बेहतर माइलेज और लो-मेंटनेंस के चलते ज्यादातर लोग इस सेग्मेंट को पसंद कर रहे हैं.
Photo: Nissan.in
अब फ्रेंच कार निर्माता कंपनी Citroen ने इंडियन मार्केट में अपनी सबसे सस्ती एसयूवी C3X को लॉन्च किया है. इसके साथ ही C3 लाइनअन के कीमतों में भी बदलाव किया गया है.
Photo: ITG
एंट्री लेवल Citroen C3 वेरिएंट की कीमत अब केवल 5.25 लाख रुपये से शुरू होती है. जो पहले 6.13 लाख रुपये थी. यानी बेस मॉडल 98,000 रुपये तक सस्ता हुआ है.
Photo: Citroen.in
वहीं C3 Feel वेरिएंट की कीमत अब 6.23 लाख रुपये हो गई है, जो पहले 7.52 लाख रुपये थी. इस वेरिएंट की कीमत में सबसे ज्यादा 1.29 लाख की कटौती हुई है.
Photo: Citroen.in
C3 X Shine वेरिएंट की कीमत 7.91 लाख रुपये तय की गई है. जो पहले 8.16 लाख रुपये हुआ करती थी. अन्य सभी वेरिएंट की कीमत में भी तकरीबन 25,000 रुपये की कटौती की गई है.
Photo: Citroen.in
बता दें कि, Citroen C3 डीलरशिप लेवल पर अब CNG किट के साथ भी मिलेगी. इसके लिए ग्राहकों को अलग से 93,000 रुपये खर्च करने होंगे.
Photo: Citroen.in
इसके अलावा ये मिनी एसयूवी 360-डिग्री कैमरा के साथ भी आ रही है. जिसके लिए ग्राहकों को अलग से 25,000 रुपये चुकाने होंगे.
Photo: Citroen.in
कंपनी ने इस एसयूवी को अलग-अलग इंजन ऑप्शन 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड और 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया है. CNG किट केवल नेचुरली एस्पिरेटेड वर्जन के साथ मिलेगा.
Photo: Citroen.in
इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Photo: Citroen.in
इसमें मेट्रोपॉलिटन लेदरेट-रैप्ड इंस्ट्रूमेंट पैनल, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10.25 इंच का सिट्रोन कनेक्ट टचस्क्रीन दिया गया है.
Photo: Citroen.in
कंपनी का कहना है कि ये एसयूवी 19.3 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है. इसके अलावा ये कार महज 10 सेकंड में ही 0 से 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.
Photo: Citroen.in
इस एसयूवी की बुकिंग शुरू हो चुकी है. कंपनी का कहना है कि, डीलरशिप पर ये कार इस महीने के मिड तक पहुंचेगी और सितंबर के पहले सप्ताह में इसकी डिलीवरी शुरू होगी.
Photo: Citroen.in