1.29 लाख तक घटे इस SUV के दाम! मिलते हैं स्मार्ट फीचर्स और कीमत 5.25 लाख

13 August 2025

BY: Aaj Tak Auto

इंडियन मार्केट में कॉम्पैक्ट और मिनी एसयूवी सेग्मेंट तेजी से मशहूर हो रहा है. कम कीमत, बेहतर माइलेज और लो-मेंटनेंस के चलते ज्यादातर लोग इस सेग्मेंट को पसंद कर रहे हैं.

मशहूर हो रहा कॉम्पैक्ट सेग्मेंट

Photo: Nissan.in

अब फ्रेंच कार निर्माता कंपनी Citroen ने इंडियन मार्केट में अपनी सबसे सस्ती एसयूवी C3X को लॉन्च किया है. इसके साथ ही C3 लाइनअन के कीमतों में भी बदलाव किया गया है.

Citroen C3X लॉन्च

Photo: ITG

एंट्री लेवल Citroen C3 वेरिएंट की कीमत अब केवल 5.25 लाख रुपये से शुरू होती है. जो पहले 6.13 लाख रुपये थी. यानी बेस मॉडल 98,000 रुपये तक सस्ता हुआ है. 

कीमतों में भारी कटौती

Photo: Citroen.in

वहीं C3 Feel वेरिएंट की कीमत अब 6.23 लाख रुपये हो गई है, जो पहले 7.52 लाख रुपये थी. इस वेरिएंट की कीमत में सबसे ज्यादा 1.29 लाख की कटौती हुई है.

1.29 लाख तक घटे दाम

Photo: Citroen.in

C3 X Shine वेरिएंट की कीमत 7.91 लाख रुपये तय की गई है. जो पहले 8.16 लाख रुपये हुआ करती थी. अन्य सभी वेरिएंट की कीमत में भी तकरीबन 25,000 रुपये की कटौती की गई है.

ये वेरिएंट भी हुआ सस्ता

Photo: Citroen.in

बता दें कि, Citroen C3 डीलरशिप लेवल पर अब CNG किट के साथ भी मिलेगी. इसके लिए ग्राहकों को अलग से 93,000 रुपये खर्च करने होंगे. 

CNG का भी ऑप्शन

Photo: Citroen.in

इसके अलावा ये मिनी एसयूवी 360-डिग्री कैमरा के साथ भी आ रही है. जिसके लिए ग्राहकों को अलग से 25,000 रुपये चुकाने होंगे. 

360-डिग्री कैमरा

Photo: Citroen.in

कंपनी ने इस एसयूवी को अलग-अलग इंजन ऑप्शन 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड और 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया है. CNG किट केवल नेचुरली एस्पिरेटेड वर्जन के साथ मिलेगा.

इंजन ऑप्शन

Photo: Citroen.in

इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

सेफ्टी फीचर्स

Photo: Citroen.in

इसमें मेट्रोपॉलिटन लेदरेट-रैप्ड इंस्ट्रूमेंट पैनल, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10.25 इंच का सिट्रोन कनेक्ट टचस्क्रीन दिया गया है.

कैसा है केबिन?

Photo: Citroen.in

कंपनी का कहना है कि ये एसयूवी 19.3 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है. इसके अलावा ये कार महज 10 सेकंड में ही 0 से 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. 

माइलेज और पिक-अप

Photo: Citroen.in

इस एसयूवी की बुकिंग शुरू हो चुकी है. कंपनी का कहना है कि, डीलरशिप पर ये कार इस महीने के मिड तक पहुंचेगी और सितंबर के पहले सप्ताह में इसकी डिलीवरी शुरू होगी. 

बुकिंग और डिलीवरी

Photo: Citroen.in