इस कंपनी ने 1 लाख तक घटाए गाड़ियों के दाम! 5.99 लाख में खरीदें ये स्पोर्टी कार

5 April 2024

By: Aaj Tak Auto

नए वित्तीय वर्ष के शुरुआत के साथ जहां कई वाहन निर्माता अपने वाहनों की कीमत में इजाफा कर रहे हैं, वहीं फ्रांस की कार कंपनी Citroen ने कीमतों में कटौती का ऐलान किया है.

Citroen ने अपनी दो मशहूर कारों C3 और C3 Aircross की कीमत में भारी कटौती की है. इसके अलावा कंपनी ने इन कारों का नया ब्लू एडिशन से भी पर्दा उठाया है.

Citroen C3 की कीमत में 17,000 रुपये की कटौती की गई है. अब इसका प्राइस महज 5.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होता है. 

दूसरी ओर C3 Aircross की कीमत पूरे 1 लाख रुपये कम कर दिए गए हैं. अब इस SUV की शुरुआती कीमत महज 8.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है.

बता दें कि, ये नई कीमतें इन गाड़ियों के चुनिंदा वेरिएंट्स पर लागू हैं और ये केवल इस महीने तक के लिए ही वैलिड रहेंगी. जाहिर है कंपनी इस नए अपडेट से सेल्स में इजाफा करना चाहती है.

इन कारों के नए Blu Edition में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं. इसके एक्सटीरियर और बॉडी पैनल्स पर ब्लू एक्सेंट देखने को मिलता है.

इसके अलावा केबिन में एयर प्यूरिफायर, सिल प्लेट्स, इल्यूमिनिटेड कप होल्डर्स, कस्टमाइज़्ड सीट कवर्स, नेक रेस्ट और सीट-बेल्ट कुशन को शामिल किया जा सकता है.

हालांकि अभी कंपनी ने Blue Edition की कीमतों का ऐलान नहीं किया है. जानकारी के अनुसार कंपनी इसे इसी महीने लॉन्च कर सकती है.

इस मौके पर Citroen India के ब्रांड डायरेक्टर शिशिर मिश्रा ने कहा, "हम नेटवर्क विस्तार कार्यक्रम (NEP) के तहत 2024 के अंत तक 200 सेल्स एंड सर्विस टचप्वाइंट स्थापित करेंगे."