21 June 2024
BY: Aaj Tak Auto
फ्रेंच कार निर्माता कंपनी Citroen ने आखिरकार अपनी नई इलेक्ट्रिक कार C3 Aircross EV को यूरोपियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है.
आकर्षक लुक और दमदार इलेक्ट्रिक मोटर से लैस इस 7-सीटर कार को कंपनी ने पेट्रोल और हाइब्रिड वेरिएंट में भी पेश किया है. हम यहां पर इलेक्ट्रिक वेरिएंट की बात कर रहे हैं.
नई C3 Aircross EV को यूरोपीय बाजार में 27,400 यूरो (तकरीबन 24.47 लाख रुपये) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है.
इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 19,400 यूरो (17.33 लाख रुपये) और हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत 25,500 यूरो (22.78 लाख रुपये) तय की गई है.
C3 Aircross के इलेक्ट्रिक वर्जन की बात करें तो इसकी लंबाई 4.39 मीटर है. ये 5-सीटर और 7-सीटर दोनों कॉन्फिगरेशन में बिक्री के लिए उपलब्ध है.
बॉक्सी डिज़ाइन वाली इस एसयूवी में कंपनी ने LED हेडलैंप, रियर पार्किंग सेंसर कैमरा, हेड-अप-डिस्प्ले (HUD), 10.25 इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए हैं.
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में कंपनी ने 44 kWh की क्षमता का लिथियम फॉस्फेट बैटरी पैक दिया है. इसका इलेक्ट्रिक मोटर 111BHP की पावर जेनरेट करता है.
कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक एसयूवी सिंगल चार्ज में 300 किमी का रेंज देती है और इसकी टॉप स्पीड 145 किमी/घंटा है.
C3 Aircross EV फास्ट चार्जर सिस्टम को भी सपोर्ट करती है. इस कार की बैटरी को 100kW के चार्जर से महज 26 मिनट में 20% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है.
फिलहाल कंपनी ने इसे छोटे बैटरी पैक के साथ पेश किया है. भविष्य में इसे बड़े बैटरी के साथ बाजार में उतारा जाएगा जो तकरीबन 400 किमी तक की रेंज देगा.