21 March 2025
BY: Aaj Tak Auto
फ्रेंच कार निर्माता कंपनी सिट्रॉयन ने पिछले साल अगस्त में अपनी नई कूपे-स्टाइल एसयूवी Citroen Basalt को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया था.
उस वक्त कंपनी ने इस कार को 7.99 लाख रुपये के इंट्रोडक्ट्री प्राइस के साथ पेश किया था. लेकिन अब इसकी कीमत 8.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
बाजार में सिट्रॉयन बसाल्ट को टाटा की कूपे-स्टाइल एसयूवी Tata Curvv के प्रतिद्वंदी के तौर पर देखा जाता है. लेकिन बिक्री के मामले में सिट्रॉयन की ये कार कुछ ख़ास कमाल नहीं कर सकी.
बीते फरवरी में कंपनी ने इस कार के बामुश्किल 37 यूनिट की बिक्री की थी. हालांकि फरवरी में कंपनी की कुल बिक्री ही 268 यूनिट थी. अब इस कार पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है.
सिट्रायन अपने इस कूपे एसयूवी पर 1.70 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. हालांकि ये ऑफर केवल MY24 मॉडल पर ही आगामी 31 मार्च तक लागू होगा.
बता दें कि, Basalt कंपनी के सी3 एयरक्रॉस मॉडल से ही प्रेरित है. इसका फ्रंट फेस काफी हद तक एयरक्रॉस से ही मिलता जुलता है.
Basalt को कंपनी ने दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन (1.2 लीटर टर्बो और नेचुरल एस्पिरेटेड) के साथ पेश किया है. टर्बो इंजन 110hp और नेचुरल एस्पिरेटड इंजन 82hp की पावर जेनरेट करता है.
जहां टर्बो इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. वहीं नेचुरल एस्पिरेटेड इंजन में केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है.
इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिटस्म, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, रियर AC वेंट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं.
यू, प्लस और मैक्स के नाम से कुल 3 वेरिएंट में आने वाली इस एसयूवी को लेकर कंपनी का दावा है कि इसमें 470 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.