Citroen Basalt SUV amp

7.99 लाख कीमत... धांसू फीचर्स! क्रेटा-सेल्टॉस को टक्कर देने आई ये SUV

AT SVG latest 1

12 August 2024

BY: Aaj Tak Auto

Basalt 2 1

फ्रेंच कार निर्माता कंपनी Citroen ने इंडियन मार्केट में अपनी नई कूपे-स्टाइल मिड-साइज एसयूवी Citroen Basalt को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. 

Basalt 2 1

मिड-साइज एसयूवी सेग्मेंट में ये सबसे किफायती एसयूवी मानी जा रह है. हालांकि बहुत जल्द इसके प्रतिद्वंदी के तौर पर Tata Curvv की कीमतों का ऐलान होना बाकी है.

सिट्रॉयन ने अपनी इस नई एसयूवी को महज 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में पेश किया है. इसके लॉन्च के साथ ही कंपनी ने इसकी ऑफिशियल बुकिंग भी शुरू कर दी है. 

Citroen Basalt Video 2

Citroen Basalt Video 2

Basalt a 1

इसे 11,001 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ बुक कर सकते हैं. बता दें कि, ये इंट्रोडक्ट्री प्राइस है जो आगामी 31 अक्टूबर तक बुक किए गए वाहनों पर ही लागू होगा. 

Hyundai Creta Bookings amp

बाजार में ये किफायती एसयूवी सेग्मेंट में मौजूद अन्य मॉडल जैसे हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टॉस और टाटा की आने वाली कर्व (ICE) को टक्कर देगी. 

Basalt a 1

Citroen Basalt लंबाई में हुंडई क्रेटा और टाटा कर्व दोनों से थोड़ी ज्यादा लंबी है. बसाल्ट की लंबाई 4352 मिमी है. जबकि क्रेटा (4,330 मिमी) और टाटा कर्व (4,308 मिमी) लंबी है.

vlcsnap 2024 08 12 11h07m18s193

इसके अलावा Basalt में 2651 मिमी का व्हीलबेस मिलता है जो बेहतर केबिन स्पेस प्रदान करने में मदद करेगा. क्रेटा और सेल्टॉस दोनों में 2610 मिमी का व्हीलबेस मिलता है.

Basalt कंपनी के सी3 एयरक्रॉस मॉडल से ही प्रेरित है. इसका फ्रंट फेस काफी हद तक एयरक्रॉस से ही मिलता जुलता है. हालांकि इसमें स्लोपी रूफलाइन दिया गया है जो इसे कूपे-बॉडी स्टाइल देता है.

Citroen Basalt Video 3

Citroen Basalt Video 3

Engine

Basalt दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आती है. इसमें कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का थ्री-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया है. जो 82hp की पावर और 115Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

वहीं इसका 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 110hp की पावर जेनरेट करता है. इस टर्बो इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. 

इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिटस्म, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, रियर AC वेंट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं.

इसमें पिछली सीट के लिए एड्जेस्टेबल थाई सपोर्ट भी मिलता है जो कि सेग्मेंट में पहली बार देखने को मिल रहा है. कंपनी का दावा है कि इस कार में 470 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.

फिलहाल Citroen Basalt के केवल बेस वेरिएंट की कीमतों का ही ऐलान किया गया है. आने वाले समय में इसके अन्य वेरिएंट्स की कीमत का भी खुलासा किया जाएगा.