reITG 1733723737057

Chetak ने OLA को पछाड़ा! राजीव बजाज बोले- 'ओला तो ओला है, चेतक तो शोला है'

AT SVG latest 1

9 December 2024

BY: Aaj Tak Auto

chetak 2ITG 1733461740122

देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने घोषणा की है कि चेतक दिसंबर में बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर बन गया है.

RVITG 1733723821996

एक चैनल से बात करते हुए राजीव बजाज ने कहा कि, VAHAN रजिस्ट्रेशन डाटा के अनुसार दिसंबर में चेतक देश का बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर बन चुका है.

Bajaj Chetak Premium Launch ampITG 1733462336128

राजीव बजाज ने कहा कि "बजाज चेतक अब देश का तीसरा नहीं बल्कि नंबर वन बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर बन चुका है."

wqITG 1733724096958

इतना ही नहीं, राजीव ने ओला पर तंज कसते हुए मजाकिया लहजे में कहा कि, "ओला तो ओला है... चेतक तो शोला है."

Bhavish Aggrawal Ola Maps Launched ampITG 1732698670548

बता दें कि, राजीव बजाज और ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल के बीच इससे पहले भी एक दूसरे के ब्रांड्स को लेकर जुबानी जंग हो चुकी है.

Ola Electric Scooters a

इससे पहले राजीव बजाज ने उभरते इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) स्टार्टअप ओला इलेक्ट्रिक, एथर एनर्जी, टॉर्क मोटर्स और स्मार्ट ई के संदर्भ में कहा था, "चैंपियंस नाश्ते में ओट्स (OATS) खाते हैं."

Ather Electric Scooter girl amp

यहां (OATS) को ओला, एथर, टॉर्क मोटर्स और स्मार्ट ई से जोड़ा गया था. वहीं ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने बजाज की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी थी.

BhavishITG 1733724414984

भाविश अग्रवाल ने कहा था कि "अगर वे नाश्ते में ओट्स खाते हैं, तो मैं अपने ड्रिंक में आइस क्यूब डालता हूं." अग्रवाल का मतलब इंटर्नल कम्बशन इंजन (ICE) से था.

Urbane ScootersITG 1733724476282

बहरहाल, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेग्मेंट में बजाज ऑटो की हिस्सेदारी तेजी से बढ़ रही है. आगामी 20 दिसंबर को कंपनी बाजार चेतक के नए अवतार को पेश करने जा रही है.

नए चेतक का टीजर भी जारी कर दिया गया है. कंपनी का दावा है कि ये अब तक का बेस्ट चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा.