13 January 2025
BY: Aaj Tak Auto
इंडियन ऑटो सेक्टर तेजी से ग्रोथ कर रहा है. छोटी और किफायती कारों के साथ-साथ लग्ज़री सेग्मेंट में भी बिक्री लगातार बढ़ रही है.
Credit: Meta AI
यहां के बाजार में रोल्स रॉयस, मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी जैसे कई लग्ज़री ब्रांड्स अपने वाहनों की बिक्री करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं इन ब्रांड्स की सबसे सस्ती कार की कीमत कितनी है.
आज हम आपको इंडियन मार्केट में उपलब्ध लग्ज़री ब्रांड्स के सबसे सस्ते मॉडलों से रूबरू कराएंगे. देखें लिस्ट-
जर्मन ब्रांड बीएमडब्ल्यू इंडियन मार्केट में 23 मॉडलों की बिक्री करती है. जिसमें सबसे सस्ता मॉडल BMW 2 Series है जिसकी शुरुआती कीमत 43.90 लाख रुपये है.
ऑडी यहां के बाजार में तकरीबन 15 अलग-अलग मॉडलों की बिक्री करता है. जिसमें सबसे सस्ता मॉडल Audi Q3 है, जिसकी कीमत 44.25 लाख रुपये से शुरू होती है.
मर्सिडीज बेंज के पोर्टफोलियो में दो दर्जन से ज्यादा कारें शामिल हैं. इस ब्रांड की सबसे सस्ती कार A-Class है, जिसकी कीमत 46.05 लाख रुपये से शुरू होती है.
भारतीय बाजार में रोल्स रॉयस की 4 कारें बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. जिसमें सबसे सस्ते मॉडल Rolls Royce Ghost की कीमत 6.95 करोड़ रुपये से शुरू होती है.
पोर्शे अपने लग्ज़री कारों के लिए मशहूर है. इंडियन मार्केट में इसकी 7 कारें हैं. जिसमें सबसे सस्ते मॉडल Macan की कीमत 96.05 लाख रुपये से शुरू होती है.
स्पोर्ट कारों के लिए मशहूर फेरारी भारत में 5 कारें बेचती है. जिसमें 4 कूपे और 1 कन्वर्टिबल शामिल है. इसके सबसे सस्ते मॉडल Ferrari Roma की कीमत 3.76 करोड़ से शुरू होती है.
लैम्बोर्गिनी अपने सेग्मेंट की बेस्ट सेलिंग ब्रांड है. कंपनी यहां के बाजार में 3 कारें बेचती है. जिसमें सबसे सस्ते मॉडल Huracan EVO की कीमत 4 करोड़ रुपये से शुरू होती है.
इटैलियन ब्रांड मासेराती ने हाल ही में भारत में एंट्री की है. इस समय इसके 6 मॉडल यहां उपलब्ध हैं. जिसमें सबसे सस्ते मॉडल Maserati Ghibli की कीमत 1.15 करोड रुपये से शुरू होती है.
नोट: यहां पर कारों की कीमत एक्स-शोरूम दी गई है. देश के अलग-अलग लोकेशन और डीलरशिप के अनुसार इसमें भिन्नता संभव है.