केमिकल से तोड़ा कार का विंडो... और ले उड़ा सामान! हाई-टेक चोरी का VIDEO वायरल

27 December 2023

BY: Aaj Tak Video

देश भर में कार चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है, समय के साथ चोर भी हाई-टेक होते जा रहे हैं और वो नित नए तरीके से वाहन या वाहन में रखें सामान इत्यादि पर हाथ साफ कर रहे हैं.

ताजा मामला बेहद ही चौकाने वाला है. तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक चोर ने केमिकल के इस्तेमाल से बेहद ही सफाई से विंडो तोड़कर कार में रखा बैग लेकर फरार हो गया.

इस मामले में का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 'X' पर शेयर किए गए इस वीडियो के पोस्ट में बताया गया है कि, ये मामला कोयंबटूर के साईंबाबा मंदिर के पास का है.

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, एक व्यक्ति अपने पर्स से कोई केमिकल निकालता है और फिर वो कार के विंडो पर फेंकता है. जैसे ही ये केमिकल विंडो से टकराता है ग्लॉस टूट जाता है. 

ग्लॉस तोड़ने के बाद उक्त व्यक्ति आगे बढ़ जाता है और कुछ पल बाद फिर वो वापस कार के पास आता है और लोगों की नज़र से बचते हुए बड़े ही आसानी से कार में रखा बैग लेकर चंपत हो जाता है.

ये घटना उन सभी के लिए एक अलार्म है, जो लोग अपनी कार में बैग, लैपटॉप, पर्स इत्यादि छोड़कर चले जाते हैं. इस तरह के सामान चोरों की नजर में रहते हैं और मौका देखते ही वो इन पर हाथ साफ कर देते हैं.

केमिकल से कार विंडो तोड़ने के कई मामले देश भर में बढ़ रहे हैं. कई राज्यों में इस तरह का विंडो ब्रेकर गैंग सक्रिय है, जो आसानी से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा है.