9 July 2025
BY: Aaj Tak Auto
बीता जून देश के ऑटो सेक्टर के लिए कुछ ख़ास नहीं रहा है. मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और यहां तक की हुंडई की कारों की बिक्री में भी गिरावट देखने को मिली है.
लेकिन इस महीने कुछ ऐसी कारें भी रही हैं जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है और जून में लोगों ने इन कारों को खूब खरीदा है. देखें महीने की बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट-
मारुति स्विफ्ट जून में पांचवे पोजिशन पर रही है. कंपनी ने इसके कुल 13,275 यूनिट की बिक्री की है जो पिछले साल बेचे गए 16,422 यूनिट के मुकाबले 19% कम है.
मारुति अर्टिगा बिक्री के मामले में चौथे पायदान पर रही. इसके कुल 14,151 यूनिट बेचे गए, जो पिछले साल जून में बेचे गए 15,902 यूनिट के मुकाबले 11% कम है.
मारुति ब्रेजा तीसरे पायदान पर रही. इस एसयूवी के कुल 14,507 यूनिट बेचे गए हैं. जो पिछले साल जून में बेचे गए 13,172 की तुलना में 10% ज्यादा है.
मशहूर कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर सेकंड बेस्ट सेलिंग कार बनी है. इसके कुल 15,484 यूनिट बेचे गए हैं जो पिछले साल इसी महीने में बेचे गए 13,421 यूनिट के मुकाबले 15% ज्यादा है.
हुंडई क्रेटा ने सबको पछाड़ते हुए नंबर 1 पोजिशन पर कब्जा किया है. इसके कुल 15,786 यूनिट बेचे गए हैं जो पिछले साल जून में बेचे गए 16,293 यूनिट के मुकाबले 3% कम है.