देखती रह गईं Swift और Punch! लोगों ने धड़ल्ले से खरीदी ये धांसू SUV

7 April 2025

BY: Aaj Tak Auto

मार्च में वाहनों की बिक्री ने थोड़ी रफ्तार पकड़ी है. इस महीने देश भर में कुल 3,85,842 यूनिट पैसेंजर कारों की बिक्री हुई है. 

लेकिन इस बार के सेल्स चार्ट में बड़ा उलट-फेर देखने को मिला है. हमेशा नंबर वन रहने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी और हैचबैक कारें पीछे हो गई हैं. 

एक मिड-साइज एसयूवी ने मारुति स्विफ्ट और टाटा पंच जैसी किफायती कारों को पछाड़ा है. तो आइये देखें मार्च में टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कारों की एक लिस्ट-

मारुति अर्टिगा मार्च में पांचवे पायदान पर है. कंपनी ने इसके कुल 16,804 यूनिट की बिक्री की है. जो पिछले साल मार्च में 14,888 यूनिट के मुकाबले 13% ज्यादा है.

कीमत: 8.84 लाख

5. Maruti Ertiga

मारुति की टॉल ब्वॉय चौथे पोजिशन पर है. मार्च में इसके 17,175 यूनिट बेचे गए हैं. जो पिछले साल मार्च में बेचे गए 16,368 यूनिट के मुकाबले 5% ज्यादा है.

कीमत: 5.64 लाख

4. Maruti Wagon R

टाटा की सबसे सस्ती एसयूवी पंच तीसरे पोजिशन पर रही. इसके कुल 17,714 यूनिट बेचे गए हैं जो पिछले साल मार्च में बेचे गए 17,547 यूनिट के मुकाबले 1% ज्यादा है.

कीमत: 6.00 लाख

3. Tata Punch

मारुति स्विफ्ट के कुल 17,746 यूनिट बेचे गए हैं. जो पिछले साल मार्च में बेचे गए 15,728 यूनिट के मुकाबले 13% ज्यादा है. बीते साल त्योहारी सीजन में इसका नया मॉडल लॉन्च किया गया था.

कीमत: 6.49 लाख

2. Maruti Swift

हुंडई क्रेटा  ने सबको पछाड़ कर नंबर 1 पोजिशन पर कब्जा किया है. मार्च में इसके कुल 18,059 यूनिट की बिक्री हुई है जो पिछले साल मार्च में बेचे गए 16,458 यूनिट के मुकाबले 10% ज्यादा है. 

कीमत: 11.11 लाख

1. Hyundai Creta