7 April 2025
BY: Aaj Tak Auto
मार्च में वाहनों की बिक्री ने थोड़ी रफ्तार पकड़ी है. इस महीने देश भर में कुल 3,85,842 यूनिट पैसेंजर कारों की बिक्री हुई है.
लेकिन इस बार के सेल्स चार्ट में बड़ा उलट-फेर देखने को मिला है. हमेशा नंबर वन रहने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी और हैचबैक कारें पीछे हो गई हैं.
एक मिड-साइज एसयूवी ने मारुति स्विफ्ट और टाटा पंच जैसी किफायती कारों को पछाड़ा है. तो आइये देखें मार्च में टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कारों की एक लिस्ट-
मारुति अर्टिगा मार्च में पांचवे पायदान पर है. कंपनी ने इसके कुल 16,804 यूनिट की बिक्री की है. जो पिछले साल मार्च में 14,888 यूनिट के मुकाबले 13% ज्यादा है.
मारुति की टॉल ब्वॉय चौथे पोजिशन पर है. मार्च में इसके 17,175 यूनिट बेचे गए हैं. जो पिछले साल मार्च में बेचे गए 16,368 यूनिट के मुकाबले 5% ज्यादा है.
टाटा की सबसे सस्ती एसयूवी पंच तीसरे पोजिशन पर रही. इसके कुल 17,714 यूनिट बेचे गए हैं जो पिछले साल मार्च में बेचे गए 17,547 यूनिट के मुकाबले 1% ज्यादा है.
मारुति स्विफ्ट के कुल 17,746 यूनिट बेचे गए हैं. जो पिछले साल मार्च में बेचे गए 15,728 यूनिट के मुकाबले 13% ज्यादा है. बीते साल त्योहारी सीजन में इसका नया मॉडल लॉन्च किया गया था.
हुंडई क्रेटा ने सबको पछाड़ कर नंबर 1 पोजिशन पर कब्जा किया है. मार्च में इसके कुल 18,059 यूनिट की बिक्री हुई है जो पिछले साल मार्च में बेचे गए 16,458 यूनिट के मुकाबले 10% ज्यादा है.