1 May 2025
BY: Aaj Tak Auto
आज नए महीने की शुरुआत के साथ ही पिछले महीने में वाहनों की बिक्री की रिपोर्ट सामने आनी शुरू हो चुकी है. बीता महीना कार कंपनियों के लिए काफी मिला-जुला रहा है.
लेकिन सेल्स चार्ट पर सबसे बड़ा फेरबदल यह देखने को मिला कि महिंद्रा ने एक बार फिर से टाटा और हुंडई को पछाड़ते हुए सेकंड पोजिशन पर कब्जा कर लिया है.
बीते अप्रैल में महिंद्रा की एसयूवी गाड़ियों की जमकर बिक्री हुई है. वहीं टाटा और हुंडई दोनों की बिक्री घटी है. तो आइये देखें अप्रैल में घरेलू बाजार में किसने कितनी कारें बेची हैं.
सेल्टॉल निर्माता किआ इंडिया ने घरेलू बाजार में अप्रैल में कुल 23,623 यूनिट की बिक्री की है. जो पिछले साल अप्रैल में बेचे गए 19,968 यूनिट के मुकाबले 18.3% ज्यादा है.
टोयोटा ने कुल (डोमेस्टिक+एक्सपोर्ट) 27,324 यूनिट की बिक्री की है जो पिछले साल अप्रैल में बेचे गए 20,494 यूनिट के मुकाबले 33% ज्यादा है. घरेलू बाजार में 24,833 यूनिट बेचे गए हैं.
हुंडई ने घरेलू बाजार में कुल 44,374 यूनिट की बिक्री की है. जो पिछले साल अप्रैल में बेचे गए 50,201 यूनिट के मुकाबले 11.60% तक कम है. हुंडई चौथे पोजिशन पर रही.
टाटा मोटर्स तीसरे पोजिशन पर रही. कंपनी ने अप्रैल में डोमेस्टिक मार्केट में 45,199 कारों की बिक्री की है जो पिछले साल अप्रैल में बेचे गए 47,883 यूनिट के मुकाबले 6% कम है.
महिंद्रा ने बड़ा खेल करते हुए दूसरे पोजिशन पर कब्जा किया है. कंपनी ने डोमेस्टिक मार्केट में 52,330 एसयूवी की बिक्री की है जो पिछले साल के मुकाबले 28% ज्यादा है.
हमेशा की तरह मारुति सुजुकी नंबर बन है. मारुति ने डोमेस्टिक मार्केट में कुल 1,38,704 कारों की बिक्री की है. जो पिछले साल अप्रैल में बेचे गए 1,37,952 यूनिट के मुकाबले थोड़ा ज्यादा है.