पहियों पर 'राम मंदिर'! शख़्स ने हूबहू बनाई कार, देखें VIDEO

17 January 2024

BY: Aaj Tak Auto

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक आ रही है, ऐसे में देश भर में श्रद्धालुओं के बीच जमकर उत्साह देखने को मिल रहा है.

देश के कोने-कोने से लोग इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनने की कोशिश में लगे हैं. लोग इस अवसर पर तमाम तरह के गिफ्ट और अन्य चीजों को बनाकर अयोध्या ले जाने की तैयारी में हैं.

इसी बीच हैदराबाद के एक शख्स ने हूबहू आयोध्या राम मंदिर के ही डिज़ाइन में एक कार का निर्माण किया है. सोशल मीडिया पर इस अद्भुत कार की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.

राम मंदिर की तरह तैयार की गई इस कार के डिज़ाइन में बारीकी से काम किया गया है और तकरीबन हर पहलू पर ख़ासा ध्यान दिया गया है. 

हैदराबाद के सुधाकर यादव, सुधा कार म्यूजियम के मालिक हैं और उन्होनें इस ख़ास मोबाइल कार को तैयार किया है. वो इस तरह के यूनिक कार मॉडिफिकेशन और क्रिएशन करते रहते हैं.

सुधाकर राम मंदिर के तर्ज पर तैयार इस मोबाइल को जल्द ही नुमाइश में लगाएंगे, ताकि सभी लोग इस शानदार क्रिएशन को देख सकें.

सुधाकर के म्यूजियम में कई ऐसी कारें मौजूद हैं, जिनका लुक और डिज़ाइन बेहद अनोखा है. इससे पहले उन्होनें कोरोना वायरस के डिज़ाइन में एक कार बनाई थी.