कितने टन का होता है कार का AC? कैसे केबिन को रखता है ठंडा और गर्म दोनों

4 April 2025

BY: Ashwin Satyadev

क्या आप जानते हैं कि आपकी कार में जो एयर कंडिशन इस्तेमाल किया जाता है वो कितने टन का होता है. आखिर चलती कार में ये सिस्टम किस तरह से काम करता है. 

ऐसे ही कार के एयर कंडिशन से जुड़े तमाम सवालों का जवाब लेकर आज हम आपके बीच आए हैं. 

आजकल की मॉर्डन कारें हीटिंग वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग (HVAC) सिस्टम के साथ आती हैं. जो ‘कूलिंग’ के साथ-साथ ‘हीटिंग’ फंक्शन से लैस होती हैं.

ये सिस्टम जरूरत पड़ने पर कार के केबिन को ठंडा और गर्म दोनों कर सकता है. लेकिन आखिर ये सिस्टम कैसे काम करता है? आइये समझें- 

कूलिंग मोड में कार का एयर कंडीशनिंग सिस्टम 'रेफ्रिजरेंट' नामक एक विशेष तरल पदार्थ का उपयोग करके केबिन के अंदर की हवा को ठंडा करता है.

कूलिंग मोड

वहीं हीटिंग मोड में कार के इंजन से निकलने वाली अपशिष्ट ऊष्मा (गर्मी) को कूलेंट (Coolant) में भेजा जाता है और इसका उपयोग केबिन को गर्म करने के लिए किया जाता है.

हीटिंग मोड

AC सिस्टम की कूलिंग क्षमता को समझने के लिए टन (Ton) का उपयोग बहुत लंबे समय से किया जा रहा है. यह क्षमता निर्धारित करने का बेस्ट तरीका है.

कितने टन का होता है AC

यह HVAC (हीटिंग, वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग) इंडस्ट्री में क्षमता मापने की एक मानक इकाई बनी हुई है. जिससे यह तय होता है कि AC की क्षमता कितनी है.

HVAC सिस्टम

एक टन को (2,204 पाउंड बर्फ) द्वारा अवशोषित गर्मी की मात्रा के रूप में परिभाषित किया जाता है. जिससे यह 24 घंटे की अवधि में पूरी तरह पिघल जाती है. 1 टन ~ 3.52 किलोवाट. 

टन की परिभाषा:

आमतौर पर घरों में इस्तेमाल होने वाले AC के लिए टन का मतलब कमरे से एक घंटे में बाहर निकाली जाने वाली गर्मी से होता है. इसे ब्रिटिश थर्मल यूनिट (BTU) में मापा जाता है. 

घरेलू AC: 

12,000 BTU को 1 टन माना जाता है. 1.5 टन का AC 18,000 BTU और 2 टन का AC 24,000 BTU का होता है.

घरेलू AC: 

वहीं कारों की बात करें तो इनमें इस्तेमाल होने वाले AC दो तरह के होते हैं. एक सिंगल कूलिंग प्वाइंट सिस्टम के साथ आता है और दूसरा डुअल कूलिंग सिस्टम के साथ.

कारों में AC: 

टाटा मोटर्स के अनुसार, हैचबैक, सेडान और छोटे कॉम्पैक्ट कारों में सिंगल कूलिंग प्वाइंट सिस्टम वाला AC लगाया जाता है. जिसकी क्षमता 1 से 1.2 टन तक होती है.

कारों में AC: 

रेगुलर साइज कॉम्पैक्ट SUV कारों में भी सिंगल कूलिंग प्वाइंट सिस्टम दिया जाता है. जिनकी क्षमता 1.3 टन से 1.4 टन तक हो सकती है. 

कारों में AC: 

इसके अलावा बड़े स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) में डुअल कूलिंग प्वाइंट सिस्टम वाला AC दिया जाता है. जिसकी क्षमता 1.4 से 1.5 टन तक हो सकती है. 

SUV कारों में AC: 

हालांकि ये अलग-अलग वाहन निर्माता और कारों के मॉडल पर निर्भर करता है कि, उसमें किस क्षमता का एयर कंडिशन सिस्टम लगा है.