BYD Atto 3 Electric SUV amp

एक.. दो नहीं पूरे 9 लाख रुपये सस्ती हुई ये इलेक्ट्रिक SUV! 521Km रेंज... 50 मिनट में चार्ज

AT SVG latest 1

11 July 2024

BY: Aaj Tak Auto

BD2

चीन की प्रमुख इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी बिल्ड योर ड्रीम (BYD) ने अपनी Atto 3 इलेक्ट्रिक SUV के लिए दो नए ट्रिम लॉन्च किए हैं. 

BYD1

Atto 3 को दो नए ट्रिम डायनमिक और प्रीमियम में पेश किया गया है. इससे पहले, Atto 3 सिर्फ़ फुली लोडेड मॉडल के तौर पर उपलब्ध थी, जिसे BYD अब सुपीरियर ट्रिम कहता है. इसकी कीमत 33.99 लाख रुपये है. 

BYD1

वहीं नए लॉन्च हुए डायनमिक ट्रिम की कीमत 24.99 लाख रुपये तय की गई है जो टॉप-एंड वर्जन से 9 लाख रुपये सस्ता है. लेकिन इसमें छोटी बैटरी और कम फ़ीचर हैं. 

Bg3

इसके अलावा मिड-स्पेक प्रीमियम ट्रिम की कीमत 29.85 लाख रुपये है. बेस मॉडल की तुलना में इसमें थोड़े ज्यादा और बेहतर फीचर्स मिलते हैं. 

Bg3

बेस मॉडल यानी डायनमिक ट्रिम में कंपनी ने 49.92kWh की बैटरी दी है जो सिंगल चार्ज में 468 किमी (ARAI सर्टिफाइड) की ड्राइविंग रेंज देता है. 

re

बेस मॉडल यानी डायनमिक ट्रिम में कंपनी ने 49.92kWh की बैटरी दी है जो सिंगल चार्ज में 468 किमी (ARAI सर्टिफाइड) की ड्राइविंग रेंज देता है. 

re

वहीं मिड-स्पेक प्रीमियम और टॉप मॉडल सुपीरियर वेरिएंट में कंपनी ने 60.48kWh की क्षमता का बड़ा बैटरी पैक दिया है. जो 521 किमी की रेंज देती है.

ster

इन तीनों ट्रिम में कंपनी ने सिंगल फ्रंट-एक्सल इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है. जो 204hp की पावर और 310Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

daw 1

कंपनी का दावा है कि, DC फास्ट चार्जर के इस्तेमाल से इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की बैटरी को महज 50 मिनट में ही 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.

1 27

इसके अलावा AC चार्जर से छोटी बैटरी को फुल चार्ज होने में तकरीबन 8 घंटे और बड़ी बैटरी को 10 घंटे का समय लगता है. 

BYD अपनी इस इलेक्ट्रिक कार के साथ 7kW का होम चार्जर और 3kW का पोर्टेबल चार्जिंग बॉक्स दे रही है.

फीचर्स की बात करें तो एंट्री-लेवल और मिड वेरिएंट में सुपीरियर की तुलना में कुछ कम फीचर्स मिलते हैं. जैसे इन दोनों वेरिएंट में ADAS और एडॉप्टिव हेडलाइट्स की सुविधा नहीं मिलती है.

वहीं बेस डायनमिक वेरिएंट में पावर्ड टेलगेट, 8 स्पीकर और मल्टी कलर एम्बीएंट लाइटिंग भी नहीं दी जाती है. बेस वेरिएंट में कंपनी ने 17 इंच का अलॉय व्हील दिया है. 

हालांकि सभी वेरिएंट में 12.8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, 5-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं.

इसके अलावा सेफ्टी के तौर पर इस एसयूवी में 360-डिग्री कैमरा, 7 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है. 

बता दें कि, BYD Atto 3 दुनिया भर में काफी मशहूर है. यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में इस कार को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है.