28 June 2024
BY: Aaj Tak Auto
फ्रेंच कार कंपनी बुगाटी दुनिया भर में अपने पावरफुल और फास्ट कारों के लिए जानी जाती है. अब कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए एक नई कार Bugatti Tourbillon को लॉन्च किया है.
आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस ये कार कई मायनों में बेहद ही ख़ास है. इस कार में कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो कि इसे अनोखा बनाते हैं.
नाम की बात करें को 'Tourbillon' घड़ियों की दुनिया के मैकेनिज़्म से प्रेरित है. ऐसी घड़ियां जो ट्रांसपैरेंट यानी पारदर्शी होती हैं और इनके भीतर के मैकेनिज़्म या घूमते हुए रोटेटिंग मशीनों को आसानी से देखा जा सकता है.
इसके स्टीयरिंग व्हील पर ही स्पीडोमीटर को लगाया गया है. हालांकि ड्राइविंग के दौरान स्टीयरिंग व्हील तो घूमता है लेकिन ये स्पीडोमीटर फिक्स रहता है.
ये देखने में इस कार के केबिन को और भी ज्यादा कूल बनाता है. काफी हद तक ये ऐसी घड़ियों की याद दिलाता है जैसा कि हमने आपको पूर्व में बताया है.
इसमें 8.3 लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पिरेटेड V16 इंजन दिया गया है जो कि 1,000 हार्सपावर की ताकत के साथ आता है.
Tourbillon को पूरी तरह से नए चेसिस और बॉडी स्ट्रक्चर के इर्द-गिर्द डिज़ाइन किया गया है. यह स्ट्रक्चर नेक्स्ट जेनरेशन के T800 कार्बन कंपोजिट से बना है.
ये कार महज 2 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. वहीं 0-400 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में 25 सेकंड लगता है. इसकी टॉप स्पीड 445 किमी/घंटा है.
इसमें सेल्फ ओपनिंग डोर्स (दरवाजे) दिए गए हैं जो कि सेंसर पर काम करते हैं. केबिन के भीतर एडवांस फीचर्स और तकनीक साफ तौर पर देखने को मिलती है.
ग्लोबल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार की कीमत तकरीबन 4.06 मिलियन डॉलर (लगभग 33.90 करोड़ रुपये) हो सकती है. कंपनी इसकी डिलीवरी 2026 तक शुरू करेगी.