25 June 2024
BY: Aaj Tak Auto
परफॉर्मेंस बाइक सेग्मेंट में इंडियन मार्केट में सबसे बड़ा नाम रॉयल एनफील्ड है. अब तक यहां के बाजार में कई ब्रांड्स ने रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने की कोशिश की है.
हालांकि अब तक कोई भी रॉयल एनफील्ड से मुकाबला नहीं कर सका है. लेकिन इस बार कुछ अलग होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आगामी 15 अगस्त को BSA की भारत में एंट्री होने जा रही है.
महिंद्रा ग्रुप की सहयोगी कंपनी क्लॉलिक लीजेंड्स जावा और येज्डी के बाद अब अपना तीसरे ब्रांड के तौर पर BSA को भारत में लॉन्च करने जा रही है.
ख़बर है कि, कंपनी 15 अगस्त को इंडियन मार्केट में अपनी बहुप्रतीक्षित मॉडल BSA Gold Star 650 को पेश कर सकती है. इस बाइक का इंतजार लंबे समय से हो रहा है.
ब्रिटिश टू-व्हीलर निर्माता बर्मिंघम स्मॉल आर्म्स कंपनी लिमिटेड (BSA) भारतीय बाजार में एंट्री करने जा रही है. सेग्मेंट के हिसाब से ये ब्रांड रॉयल एनफील्ड को कड़ी टक्कर दे सकता है.
गोल्ड स्टार 650 की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक में 650 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलिंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है. ये इंजन 45Hp की पावर और 55Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
इस इंजन को सिंपल ट्युबलर स्टील डुअल-क्रैडल फ्रेम पर फिट किया गया है. इस बाइक का कुल वजन तकरीबन 213 किग्रा है.
इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क और पीछे की तरफ ट्वीन शॉक सस्पेंशन दिया गया है. जो कि 5-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी के साथ आता है.
डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस इस बाइक के फ्रंट में 18 इंच और पिछले हिस्से में 17 इंच का व्हील दिया गया है.
लुक और डिज़ाइन के मामले में ये 60 के दशक के रेट्रो मॉडल से प्रेरित है. बाजार में इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड की शॉटगन 650 से होगा.