क्या Hunter 350 का बिगड़ेगा खेल! BSA ने पेश की धांसू बाइक Bantam

31 July 2025

BY: Aaj Tak Auto

क्लासिक लीजेंड्स ने अपने अंतरराष्ट्रीय BSA मॉडल लाइनअप को बढ़ाते हुए एक बहुत पुराने नाम को पुनर्जीवित किया है.

BSA Motorcycles

Photo: Bsacompany.co.uk

कंपनी ने ग्लोबल रेंज में अपनी नई बाइक बैंटम 350 को पेश किया है. बता दें कि, ये नाम कंपनी के पोर्टफोलियो में काफी पुराना है. इसे नए अंदाज में बाजार में उतारा जा रहा है.

BSA Motorcycles

Photo: Bsacompany.co.uk

महिंद्रा के स्वामित्व वाली इस बाइक निर्माता कंपनी कंपनी ने अब लंदन में चल रहे बाइक शेड मोटो शो में BSA Bantam को शोकेस किया है. 

महिंद्रा के स्वामित्व वाली कंपनी

Photo: Bsacompany.co.uk

उम्मीद की जा रही है कि कंपनी आने वाले समय में भारत में भी इस बाइक को पेश करेगी. हालांकि अभी कंपनी की तरफ से कोई संकेत नहीं मिला है.

क्या भारत में होगी पेश

Photo: Bsacompany.co.uk

लेकिन यदि इस बाइक को यहां के बाजार में उतारा जाता है तो लुक-डिज़ाइन और इंजन क्षमता के लिहाज से ये बाइक सीधे तौर पर Royal Enfield Hunter 350 को टक्कर देगी.

Hunter 350 से होगा मुकाबला

Photo: Royalenfield.com

हालाँकि BSA का मुख्य ध्यान यूके और जर्मनी, फ्रांस, इटली और स्पेन जैसे अन्य यूरोपीय देशों पर है. लेकिन इस बात से इनकार नहीं कर सकते हैं कि कंपनी की नज़र भारतीय बाजार पर भी है.

भारतीय बाजार पर भी नज़र

Photo: Bsacompany.co.uk

खासकर तब जब इस बाइक का निर्माण क्लासिक लीजेंड्स ने अपने मध्य प्रदेश के पीथमपुरा स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में किया जा रहा हो.

भारत में बनेगी ये बाइक

Photo: Bsacompany.co.uk

पहली नज़र में, बैंटम 350 पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुई जावा 42 FJ से काफ़ी प्रेरित नजर आती है. दरअसल, इसके ज़्यादातर लुक्स 42 FJ से लिए गए हैं.

Jawa 42 FJ जैसा लुक

Photo: Bsacompany.co.uk

जावा 42 FJ की तरह, बैंटम 350 में भी स्पोर्टी, नियो रेट्रो डिज़ाइन है जिसमें ब्लैक अलॉय व्हील, प्रोटेक्शन गार्ड के साथ राउंड-शेप हेडलैंप मिलते हैं.

नियो रेट्रो डिज़ाइन

Photo: Bsacompany.co.uk

इसके आगे और पीछे की तरफ छोटे मडगार्ड, टियरड्रॉप-शेप का फ्यूल टैंक, एक छोटा राउंड-शेप टेललैंप, सिंगल-पीस सीट और फोर्क गेटर्स दिए गए हैं. 

मिलते हैं ये फीचर्स

Photo: Bsacompany.co.uk

इसमें फ्यूल टैंक पर यूनियन जैक फ्लैग और क्रैंककेस पर "थ्री गन सैल्यूट" बैज दिए गए हैं. सिल्वर-एग्जॉस्ट फिनिश बाइक को एक और प्रीमियम टच देता है.

थ्री गन सैल्यूट बैज

Photo: Bsacompany.co.uk

BSA Bantam 350 में कंपनी ने 334 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है. जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.

पावर और परफॉर्मेंस

Photo: Insta/@bsamotorcyclesofficial

यह इंजन 29 बीएचपी की दमदार पावर और 29.62 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. जो सेग्मेंट के लिहाज से काफी बेहतर है.

पावर और परफॉर्मेंस

Photo: Bsacompany.co.uk

बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक हाइड्रॉलिक फ्रंट फोर्क्स और पिछले हिस्से में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया गया है.

सस्पेंशन सिस्टम

Photo: Bsacompany.co.uk

इसमें आगे की तरफ 18-इंच और पिछले हिस्से में 17-इंच के रियर अलॉय व्हील्स मिलते हैं जिनमें ट्यूबलेस टायर लगे हैं. 

अलॉय और टायर

Photo: Bsacompany.co.uk

इसके फ्रंट में 320 मिमी का फ्रंट डिस्क और पिछले हिस्से में 240 मिमी का रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है. जो डुअल-चैनल ABS के साथ आता है.

डुअल-चैनल ABS

Photo: Bsacompany.co.uk