31 July 2025
BY: Aaj Tak Auto
क्लासिक लीजेंड्स ने अपने अंतरराष्ट्रीय BSA मॉडल लाइनअप को बढ़ाते हुए एक बहुत पुराने नाम को पुनर्जीवित किया है.
Photo: Bsacompany.co.uk
कंपनी ने ग्लोबल रेंज में अपनी नई बाइक बैंटम 350 को पेश किया है. बता दें कि, ये नाम कंपनी के पोर्टफोलियो में काफी पुराना है. इसे नए अंदाज में बाजार में उतारा जा रहा है.
Photo: Bsacompany.co.uk
महिंद्रा के स्वामित्व वाली इस बाइक निर्माता कंपनी कंपनी ने अब लंदन में चल रहे बाइक शेड मोटो शो में BSA Bantam को शोकेस किया है.
Photo: Bsacompany.co.uk
उम्मीद की जा रही है कि कंपनी आने वाले समय में भारत में भी इस बाइक को पेश करेगी. हालांकि अभी कंपनी की तरफ से कोई संकेत नहीं मिला है.
Photo: Bsacompany.co.uk
लेकिन यदि इस बाइक को यहां के बाजार में उतारा जाता है तो लुक-डिज़ाइन और इंजन क्षमता के लिहाज से ये बाइक सीधे तौर पर Royal Enfield Hunter 350 को टक्कर देगी.
Photo: Royalenfield.com
हालाँकि BSA का मुख्य ध्यान यूके और जर्मनी, फ्रांस, इटली और स्पेन जैसे अन्य यूरोपीय देशों पर है. लेकिन इस बात से इनकार नहीं कर सकते हैं कि कंपनी की नज़र भारतीय बाजार पर भी है.
Photo: Bsacompany.co.uk
खासकर तब जब इस बाइक का निर्माण क्लासिक लीजेंड्स ने अपने मध्य प्रदेश के पीथमपुरा स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में किया जा रहा हो.
Photo: Bsacompany.co.uk
पहली नज़र में, बैंटम 350 पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुई जावा 42 FJ से काफ़ी प्रेरित नजर आती है. दरअसल, इसके ज़्यादातर लुक्स 42 FJ से लिए गए हैं.
Photo: Bsacompany.co.uk
जावा 42 FJ की तरह, बैंटम 350 में भी स्पोर्टी, नियो रेट्रो डिज़ाइन है जिसमें ब्लैक अलॉय व्हील, प्रोटेक्शन गार्ड के साथ राउंड-शेप हेडलैंप मिलते हैं.
Photo: Bsacompany.co.uk
इसके आगे और पीछे की तरफ छोटे मडगार्ड, टियरड्रॉप-शेप का फ्यूल टैंक, एक छोटा राउंड-शेप टेललैंप, सिंगल-पीस सीट और फोर्क गेटर्स दिए गए हैं.
Photo: Bsacompany.co.uk
इसमें फ्यूल टैंक पर यूनियन जैक फ्लैग और क्रैंककेस पर "थ्री गन सैल्यूट" बैज दिए गए हैं. सिल्वर-एग्जॉस्ट फिनिश बाइक को एक और प्रीमियम टच देता है.
Photo: Bsacompany.co.uk
BSA Bantam 350 में कंपनी ने 334 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है. जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.
Photo: Insta/@bsamotorcyclesofficial
यह इंजन 29 बीएचपी की दमदार पावर और 29.62 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. जो सेग्मेंट के लिहाज से काफी बेहतर है.
Photo: Bsacompany.co.uk
बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक हाइड्रॉलिक फ्रंट फोर्क्स और पिछले हिस्से में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया गया है.
Photo: Bsacompany.co.uk
इसमें आगे की तरफ 18-इंच और पिछले हिस्से में 17-इंच के रियर अलॉय व्हील्स मिलते हैं जिनमें ट्यूबलेस टायर लगे हैं.
Photo: Bsacompany.co.uk
इसके फ्रंट में 320 मिमी का फ्रंट डिस्क और पिछले हिस्से में 240 मिमी का रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है. जो डुअल-चैनल ABS के साथ आता है.
Photo: Bsacompany.co.uk