1 July 2025
BY: Ashwin Satyadev
इंडियन ऑटो सेक्टर आज दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा बाजार बन चुका है. देश की ऑटो इंडस्ट्री आज जिस मुकाम पर है उसके पीछे कई दिग्गज दूरदर्शी विचार वालों की मेहनत है.
आज हम आपको ऐसे ही एक दिग्गज और दूरदर्शी शख्स की कहानी बताएंगे, जिनका जन्म आज के ही दिन तकरीबन 102 साल पहले हुआ था.
इस शख्स ने साइकिल पार्ट्स के निर्माण से अपना कारोबार शुरू किया और दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी खड़ी कर दी.
भारत में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसने अपने जीवन में दोपहिया चलाया हो और वो इस शख्स की बनाई कंपनी के वाहनों पर हाथ न आजमाया हो.
हम बात कर रहे हैं बृजमोहन लाल मुंजाल की. जिनका जन्म 1 जुलाई 1923 को अविभाजित भारत के कमालिया (अब पाकिस्तान के टोबा टेक सिंह जिले) में हुआ था.
साल 1944 में महज 20 साल की उम्र में बृजमोहन लाल अपने 3 भाइयों दयानंद, सत्यानंद और ओम प्रकाश के साथ कमालिया से अमृतसर आए थें.
Courtesy: Munjal Family
अमृतसर में मुंजाल और उनके भाइयों ने साइकिल पार्ट्स का व्यवसाय शुरू किया. बाद में वे लुधियाना चले गए, जहाँ 1954 में उन्होंने हीरो साइकिल्स लिमिटेड की स्थापना की.
Credit: IndiaHistorypic/X
यही वो मौका था जब देश को अपना पहला साइकिल ब्रांड मिला. 1956 में पंजाब सरकार ने साइकिल बनाने का लाइसेंस जारी किया, और यहीं से उनकी दुनिया बदल गई.
Credit: Rakesh Vasisht/Linkedin
उस वक्त सरकार से 6 लाख रुपये की वित्तीय सहायता और अपनी खुद की पूंजी के साथ, हीरो साइकिल्स ने साइकिल मैन्युफैक्चरिंग में कदम रखा.
1975 तक हीरो देश की सबसे बड़ी साइकिल कंपनी बन गई. आगे चलकर 1986 में हीरो ने दुनिया की सबसे बड़ी साइकिल कंपनी के रूप में गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज कराया.
साइकिल के बाद बृजमोहन टू-व्हीलर इंडस्ट्री में उतरें और उन्होंने हीरो मैजेस्टिक नाम से दोपहिया वाहन कंपनी की शुरुआत की. इसमें उन्होंने मैजेस्टिक स्कूटर और मोपेड बनाना शुरू किया.
1984 में उन्होंने जापान की बड़ी ऑटो कंपनी होंडा के साथ हाथ मिलाया और यहीं से हीरो-होंडा की शुरुआत हुई. होंडा के साथ मिलकर उन्होंने हरियाणा के धारूहेड़ा में पहला मोटरसाइकिल प्लांट लगाया.
13 अप्रैल 1985 को हीरो होंडा की पहली बाइक CD 100 बाजार में लॉन्च की गई जो ख़ासी लोकप्रिय हुई. इसके बाद हीरो ने अब तक बाजार में कई नए मॉडलों को पेश किया है.
Credit: HeroMotocorp
साल 1994 में हीरो होंडा ने अपनी अब तक की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली बाइक Hero Splendor को लॉन्च किया. जो आज भी सेग्मेंट में नंबर वन है.
हीरो का दबदबा लगातार बढ़ रहा था और अब तक हीरो होंडा देश की धड़कन बन चुका था. हर कोई हीरो की बाइक्स की सवारी करता था.
लेकिन मार्च 2011 में तकरीबन 26 सालों के लंबे साथ को एक विराम दिया गया. हीरो और होंडा अब अलग हो चुके थें और मुंजाल की कंपनी अब हीरो मोटोकॉर्प बन गई थी.
दो दशक से भी ज्यादे समय में हीरो-होंडा ने एक साथ मिलकर सीडी 100, स्प्लेंडर, पैशन प्लस, ग्लैमर, सीबीजी सहित एक से बढ़कर एक कई मॉडलों को पेश किया.
इस साझेदारी के खत्म होने के तकरीबन 4 साल बाद 1 नवंबर 2015 को बृजमोहन लाल मुंजाल ने 92 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
7 अक्टूबर 2022 को हीरो मोटोकॉर्प ने अपने पहले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड VIDA को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया.
आज बृजमोहन लाल मुंजाल के बर्थ एनिवर्सरी पर हीरो मोटोकॉर्प ग्रुप अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida VX2 को लॉन्च करने जा रहा है.
हीरो मोटोकॉर्प अब दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी बन चुकी है. पिछले साल कंपनी ने 59 लाख से ज्यादा दोपहिया वाहनों की बिक्री की है. जो एक बड़ा रिकॉर्ड है.