857Km की रेंज... 31 मिनट में चार्ज! धांसू है सिंगर शान की 9 एयरबैग वाली इलेक्ट्रिक कार

7 February 2024

BY: Aaj Tak Auto

बॉलीवुड के मशहूर सिंगन शान ने अपने गैराज में एक नई इलेक्ट्रिक कार Mercedes-Benz EQS 580 को शामिल किया है. 

हाल ही में शान को मर्सिडीज़ बेन्ज़ के इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी मिली है, जिसकी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. 

मर्सिडीज़ बेन्ज़ की ये इलेक्ट्रिक सेडान कार कई मायनो में बेहद ही ख़ास है, जबरदस्त ड्राइविंग रेंज और फास्ट चार्जिंग इसे बेहतर बनाते हैं.

भारतीय बाजार में EQS 580 की शुरुआती कीमत 1.62 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है. तो आइये देखें कैसी है ये कार-

EQS 580 4Matic इलेक्ट्रिक कार में कंपनी ने 107.8 kWh की क्षमता का बैटरी पैक इस्तेमाल किया है, जो कि डुअल मोटर से कनेक्टेड है.

इसका इलेक्ट्रिक मोटर 523PS की दमदार पावर और 855 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जो कि टोयोटा फॉर्च्यूनर के मुकाबले तकरीबन दोगुना है.

कंपनी का दावा है कि, ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 857 किलोमीटर (ARAI) रेंज देती है, हालांकि रियल वर्ल्ड में रेंज में भिन्नता संभव है.

फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी महज 31 मिनट में ही 10% से 80% तक चार्ज हो जाती है. वहीं 11 kW के चार्जर से ये बैटरी 6.25 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है.

5 सीटों वाली इस इलेक्ट्रिक सेडान कार की टॉप स्पीड 210 किमी/घंटा है और ये 5 अलग-अलग रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध है.

21 इंच के AMG क्लॉस अलॉय व्हील से लैस इस कार में जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. इसमें एक्टिव लेन असिस्ट, एक्टिव स्टीयरिंग असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा और 9 एयरबैग मिलते हैं. 

इस कार में पैनोरमिक स्लाइडिंग सनरूफ, सराउंड साउंड सिस्टम, हेड अप डिस्प्ले, थर्मोट्रॉनिक क्लाइमेट कंट्रोल, ड्राइविंग असिस्ट प्लस पैकेज जैसी सुविधाएं मिलती हैं.