BMW XM Label amp

भारत में पहली बार लॉन्च हुई ये धांसू SUV! देश में केवल 1 ग्राहक खरीद सकता है इसे

AT SVG latest 1

18 September 2024

BY: Aaj Tak Auto

16

BMW ने भारत में पहली बार अपनी नई BMW XM Label को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया है. 

7 6

आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस कार की शुरुआती कीमत 3.15 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. 

10 3

ये एक हाइब्रिड कार है और रेगुलर XM मॉडल की तुलना में तकरीबन 55 लाख रुपये महंगी है. पिछले साल अप्रैल महीने में कंपनी ने इसे ग्लोबल मार्केट में पेश किया था. 

18

बता दें कि, बीएमडब्ल्यू के 'M' डिविजन द्वारा तैयार की गई, ये अब तक की सबसे पावरफुल कार है.

19

दिलचस्प बात ये है कि, कंपनी दुनिया भर में इसके केवल 500 यूनिट्स बेच रही है. जिसमें से केवल 1 यूनिट को भारत में बेचा जाएगा. यानी इंडिया में कोई एक लक्की होगा जिसके पास ये कार होगी.

20

मैकेनिकल अपग्रेड के अलावा, XM Label में अंदर और बाहर रेड कलर एलिमेंट्स दिए गए हैं. ये नए रेड कलर एलिमेंट्स ही इस SUV को स्टैंडर्ड मॉडल से अलग बनाते हैं. 

4 9

इसमें कंपनी ने 4.4 लीटर की क्षमता का ट्विन-टर्बो V8 हाइब्रिड इंजन दिया है. जो 748hp की पावर और 1,000Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 8-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

5 6

रेगुलर XM मॉडल के मुकाबले इसका इंजन 95hp ज्यादा पावर और 200Nm का ज्यादा टॉर्क जेनरेट करता है. 

9 3

BMW का दावा है कि ये एसयूवी महज 3.8 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकत है. इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है.

124

XM Label के किडनी ग्रिल सराउंड, रियर डिफ्यूज़र इंसर्ट, मॉडल बैज, विंडो फ़्रेम सराउंड, शोल्डर लाइन और व्हील इंसर्ट पर यूनिक रेड एलिमेंट देखने को मिलता है.

कार को BMW इंडिविजुअल फ्रोजन कार्बन ब्लैक मेटैलिक में फ़िनिश किया गया है और इसमें 22-इंच M लाइट अलॉय व्हील्स मिलते हैं. 

SUV के केबिन ऑल-ब्लैक थीम से सजाया गया है. इसमें डुअल-टोन ब्लैक और रेड सीटें हैं, जिसमें जगह-जगह कंट्रास्टिंग रेड स्टिचिंग और इंसर्ट दिए गए हैं.

फीचर्स में BMW के कर्व्ड डिस्प्ले का लेटेस्ट एडिशन दिया गया है. जिसमें 14.9 इंच का टचस्क्रीन, 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हेड-अप डिस्प्ले और बूस्ड मोड मिलता है.

इसमें 20 स्पीकर और 1,475-वाट एम्पलीफायर के साथ बोवर्स एंड विल्किंस डायमंड सराउंड साउंड सिस्टम, 6 एयरबैग, एक्टिव रोल स्टेबिलाइज़ेशन, डायनेमिक ब्रेक कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं.