सिंगल चार्ज में दिल्ली से लखनऊ... 35 मिनट में फिर रेडी! लॉन्च हुई ये धांसू इलेक्ट्रिक SUV

21 March 2024

By: Aaj Tak Auto

BMW ने भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार xDrive50 को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है.

आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से लैस इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 1.39 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

कंपनी ने इस SUV में बड़ा बैटरी पैक और ज्यादा पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर दिया है, जो कि इसे और बेहतर बनाता है. 

BMW ने इस कार में 111.5kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है जो सिंगल चार्ज में 635 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देता है. 

इस इलेक्ट्रिक SUV से दिल्ली से लखनऊ तक का सफर सिंगल चार्ज में किया जा सकता है. इन दोनों शहरों के बीच की दूरी तकरीबन 560 किमी है.

इसके दोनों एक्सल पर अलग-अलग इलेक्ट्रिक मोटर दिए गए हैं जो संयुक्त रूप से 523hp की पावर और 765Nm का टॉर्क जेनरेट करते हैं.

कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक SUV महज 4.6 सेकंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.

195kW की क्षमता के DC फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी महज 35 मिनट में ही 10 से 80% तक चार्ज हो जाती है. वहीं 50kW चार्जर से इसको 97 मिनट का समय लगता है. 

इसके अलावा 22kW के AC चार्जर से इसकी बैटरी 5.5 घंटे में चार्ज होती है. सबसे छोटे 11kW क्षमता के AC चार्जर से इसकी बैटरी को चार्ज होने में 11 घंटे का समय लगता है. 

22 इंच के अलॉय व्हील से लैस इस इलेक्ट्रिक कार में कंपनी ने बतौर स्टैंडर्ड एडॉप्टिव सस्पेंशन दिया है. इस कार के साथ कंपनी 2 साल और अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी दे रही है. 

इसके अलावा SUV की बैटरी पर 8 साल या 1.6 लाख किलोमीटर (जो भी पहले आए) तक की वारंटी दी जा रही है.