नहीं देखा होगा ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर!

भारत में होगा लॉन्च?

BY: Aaj Tak Auto

इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, साथ ही नित नए ब्रांड्स भी इस सेग्मेंट में अपने नए मॉडलों को पेश करने में लगे हैं. 

हाल ही में जर्मनी की मशहूर टू-व्हीलर ब्रांड BMW Motorrad की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर BMW CE 02 को भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. 

कंपनी पहले से ही अपने प्रीमियम बाइक्स की बिक्री भारत में करती आ रही है, नए टेस्टिंग मॉडल के आधार पर कयास लगाए जा रहे हैं कि, भविष्य में इस नए मॉडल को यहां के बाजार में उतारा जा सकता है.

BMW CE 02 का लुक और डिज़ाइन बिल्कुल अलग है, जो कि इसे पारंपरिक इलेक्ट्रिक स्कूटरों से भिन्न करता है. हाल ही में कंपनी ने इसके कॉन्सेप्ट मॉडल को ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था. 

बताया जा रहा है कि, इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को कर्नाटक के श्रृंगेरी में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. इस स्कूटर को बीएमडब्ल्यू और टीवीएस के ज्वाइंट वेंचर ने डेवलप किया है.

CE 02 इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने स्लिप लुक और स्ट्रेट डिज़ाइन के कारण अनोखा दिखता है. इसमें इंटिग्रेटेड डीआरएल के साथ चौकोर एलईडी हेडलैंप, एक एडवांस हैंडलबार दिया गया है. 

स्कूटर में स्प्लिट-टाइप ग्रैब रेल, एक एलईडी टेललैंप, एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एक 3.5-इंच टीएफटी स्क्रीन और एक सिंगल-पीस सीट मिलता है. 

रेनो की किफायती एसयूवी किगर अपने ख़ास स्पोर्टी लुक के लिए भी जानी जाती है. इस SUV की कीमत 6.50 लाख रुपये से लेकर 11.23 लाख रुपये के बीच है.

इसमें राइडिंग मोड के रूप में बतौर स्टैंडर्ड फ्लो और सर्फ शामिल हैं. फ्लैश एक तीसरा राइडिंग मोड है जो हाईलाइन मॉडल के साथ ऑप्शनल दिया जाएगा. 

इस स्कूटर को कंपनी दो बैटरी पैक से लैस करेगी, एक वेरिएंट में 11kW की बैटरी मिलेगी और दूसरे में 4kW का बैटरी पैक दिया जाएगा. 

इस स्कूटर को कंपनी दो बैटरी पैक से लैस करेगी, एक वेरिएंट में 11kW की बैटरी मिलेगी और दूसरे में 4kW का बैटरी पैक दिया जाएगा. 

CE 02 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को फास्ट चार्जर से फुल चार्ज होने में तकरीबन 3 घंटा 30 मिनट का समय लगेगा.

हालांकि अभी कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है कि, इसे इंडियन मार्केट में कब लॉन्च किया जाएगा.