9 September 2024
BY: Aaj Tak Auto
उत्तर प्रदेश के बिजनौर की सड़कों पर आजकल एक अनोखी बाइक दौड़ती देखी जा रही है. लकड़ी की बनी ये बाइक अपने ख़ास लुक के चलते सुर्खियों में है.
इस वुडेन मोटरसाइकिल (Wooden Bike) को बिजनौर के धींवरपुर गांव के रहने वाले मोहम्मद जुनैद सैफी ने बनाया है. जुनैद पेशे से बढ़ई हैं और उन्होंने लकड़ी का हेलमेट भी बनाया है.
Credit: WoodenMan/IG
जुनैद जब इस वुडेन बाइक पर फर्राटा भरते हैं तो सड़क पर देखने वालों की भीड़ लग जाती है. यहां तक की पुलिस वाले भी इस अनोखी बाइक को देखकर हैरान हो जाते हैं.
Credit: WoodenMan/IG
गहरे भूरे रंग की इस बाइक पर नज़र डालें तो इसकी हेडलाइट से लेकर पीछे ही तरफ साइलेंसर तक सबकुछ लकड़ी का बना है. इसमें लकड़ी का फ्यूल टैंक, मडगार्ड, लेग-गार्ड, साइड पैनल और फुट-रेस्ट दिया गया है.
Credit: WoodenMan/IG
बाइक पर बैठने के लिए लकड़ी की काठ के बने दो सीट दिए गए हैं, जिस पर कुशनिंग के लिए गद्दीदार सीट लगाई गई है. चलाने में ये किसी आम बाइक जैसी ही है.
Credit: WoodenMan/IG
जुनैद का कहना है कि, उन्होनें हीरो की पैशन बाइक को मॉडिफाइड कर इस बाइक को तैयार किया है. इसे एक बुलेट बाइक का लुक दिया गया है.
Credit: WoodenMan/IG
यदि आपको लगता है कि पानी से भीगने पर ये बाइक खराब हो सकती है तो ऐसा नहीं है. इस बाइक के निर्माण में पाइन की लकड़ी का इस्तेमाल किया गया है.
Credit: WoodenMan/IG
इस बाइक की लकड़ी पर ख़ास किस्म की पॉलिस इस्तेमाल की गई है, जो वॉटरप्रूफ है. इससे बाइक के पानी में भीगने से भी इसकी लकड़ी बिल्कुल सुरक्षित रहेगी.
Credit: WoodenMan/IG
इस अनोखी बाइक को तैयार करने में तकरीबन 3 महीने का समय लगा है. जुनैद का कहना है कि, इसको बनाने में लगभग 80 से 90 हजार रुपये खर्च हुए है.
Credit: WoodenMan/IG
जुनैद इस बाइक को बेचना भी चाहते हैं और इसके लिए उन्हें ऑर्डर भी मिलने लगे हैं. इस बाइक की कीमत 1.5 लाख रुपये तय की गई है.
Credit: WoodenMan/IG
जुनैद का कहना है कि, ये बाइक तकरीबन 50 किमी/लीटर का माइलेज देती है. वो भविष्य में ऐसी ही एक इलेक्ट्रिक बाइक भी बनाना चाहते हैं.
Credit: WoodenMan/IG