Bharat NCAP का स्टीकर लॉन्च! QR कोड स्कैन कर मिलेगी कार सेफ्टी की पूरी जानकारी

31 August 2024

BY: Aaj Tak Auto

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पिछले साल अगस्त में भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (Bharat NCAP) को लॉन्च किया था.

इस प्रोग्राम को अक्टूबर 2023 में लागू किया गया था. जिसके तहत वाहनों का क्रैश टेस्ट कर उनके रिजल्ट के आधार पर सेफ्टी रेटिंग दी जाती है. 

इससे पूर्व भारत में बनने वाले वाहनों पर ग्लोबल एजेंसी GNCAP द्वारा किए गए टेस्टिंग के आधार पर सेफ्टी रेटिंग स्टीकर का इस्तेमाल किया जाता था.

अब सरकार ने BNCAP का नया सेफ्टी रेटिंग स्टीकर लॉन्च किया है. जिसका इस्तेमाल भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम के तहत टेस्ट किए गए वाहनों पर किया जाएगा.

ये स्टीकर सेफ्टी-रेटेड क्यूआर (QR) कोड के साथ आता है. जिसे स्कैन करते ही वाहन के सेफ्टी क्रैश की पूरी डिटेल आपके सामने आ जाएगी. 

प्रत्येक स्टिकर का एक निश्चित प्रारूप होगा, जिसमें निर्माता का नाम, वाहन का नाम, टेस्टिंग की तारीख और एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी दोनों के लिए स्टार रेटिंग शामिल होगी. 

स्टिकर पर दिए जाने वाले क्यूआर कोड को आप अपने स्मार्टफोन से स्कैन कर सकते हैं. जिसके बाद आपको उस वाहन के क्रैश टेस्ट की पूरी डिटेल आपके फोन पर ही मिल जाएगी.

मसलन उस वाहन को क्रैश टेस्ट के दौरान एडल्ट (व्यस्कों) और चाइल्ड (बच्चों) की सेफ्टी के लिए कितनी रेटिंग मिली है. इससे आप अपने सुरक्षित वाहन का चुनाव कर सकेंगे.

अक्टूबर 2023 के बाद अब तक भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम के तहत केवल 4 वाहनों का क्रैश टेस्ट किया गया है. ये सभी वाहन टाटा मोटर्स के हैं.

टाटा मोटर्स की मशहूर एसयूवी सफारी और हैरियर पहले ऐसे वाहन थें जिन्हें BNCAP द्वारा क्रैश टेस्ट किया गया था. जिसमें इन्हें 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.

इसके बाद Nexon EV और Punch EV का क्रैश टेस्ट किया गया. इन दोनों इलेक्ट्रिक कार को भी क्रैश टेस्ट के दौरान 5 स्टार रेटिंग मिली है.

उम्मीद है कि आने वाले समय में मारुति सुजुकी, महिंद्रा और हुंडई जैसे लोकप्रिय वाहन निर्माता कंपनियों की कारें भी इस टेस्टिंग प्रोग्राम का हिस्सा बनेंगी.